
विवादित डायलॉग और ग्राफिक्स को लेकर 'आदिपुरुष' फिल्म विवादों में घिरी हुई है. फिल्म के डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंताशिर शुक्ला की सबसे ज्यादा आलोचना हो रही है. लेकिन मनोज के माता-पिता को फिल्म से कोई शिकायत नहीं है. उन्होंने हालिया रिलीज फिल्म को बहुत ही अच्छी बताया है.
उत्तर प्रदेश के अमेठी स्थित गौरीगंज में रहने वाले मनोज मुंतशिर शुक्ला के पिता शिवप्रताप शुक्ला ने Aajtak से कहा, आदिपुरुष फिल्म बहुत ही अच्छी है. इस फिल्म की कहानी को पहले कई वेदों और पुराणों को पढ़ने के बाद लिखा गया है. लोग बिना किसी कारण फिल्म को लेकर विवाद फैला रहे हैं.
उन्होंने रामायण की चौपाई के अंश 'जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी' के माध्यम से समझाया कि जिसकी जैसी भावना है, उस हिसाब से लोग फिल्म देख रहे हैं. फिल्म में कोई खराबी नहीं है. जहां तक हम देखते हैं कि फिल्म हमारे धर्म ग्रंथों पर आधारित है. उसका ट्रेलर भी बहुत अच्छा लगा. लोगों का अपना-अपना नजरिया है, लेकिन फिल्म बहुत अच्छी है. हिंदू धर्म पर आधारित है.
बुजुर्ग शिवप्रताप शुक्ला ने बेटे की सराहना करते हुए कहा कि इस 'आदिपुरुष' फिल्म को लेकर उनके पूरे परिवार में चर्चा की थी. हम लोग बहुत खुश हैं कि जिले का बेटा पूरे देश में नाम रोशन कर रहा है.
वहीं, मां प्रेमा शुक्ला ने बताया कि बचपन में मनोज अपने नाना के घर रहते थे. उनके नाना बहुत ही विद्वान व्यक्ति थे और वहीं से उन्होंने ऐसे आध्यात्मिक ज्ञान की जानकारी ली थी. उन्होंने कहा कि हमारे बेटे की लिखी फिल्म को फिल्म के भाव से देखिए. पता नहीं लोग क्यों एतराज कर रहे हैं? समझ नहीं आ रहा है.
इसके अलावा, स्थानीय सभासद आशीष तिवारी ने बताया कि जिन लोगों को साहित्य की जानकारी है, वो इस फिल्म का विरोध नहीं करेंगे. सभासद ने मनोज मुंतशिर शुक्ला को अपने जिले की शान बताया. बता दें कि गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर के परिजन गौरीगंज नगर पालिका के वार्ड नंबर 16 में रहते हैं.
आदिपुरुष फिल्म में एक्टर प्रभास ने राघव (राम), कृति सैनन ने जानकी (सीता), सनी सिंह ने शेष (लक्ष्मण) और सैफ अली खान ने लंकेश (रावण) की भूमिका निभाई है. भारी आलोचनाओं से घिरने के बाद बावजूद पहले दिन ही फिल्म ने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. (रिपोर्ट: अभिषेक कुमार त्रिपाठी)
ये भी पढ़ें:- 'जानबूझकर लिखी ऐसी भाषा...' डायलॉग की आलोचना पर राइटर मनोज मुंतशिर ने दिया जवाब