Advertisement

'इसलिए उसकी जान ले ली...', प्रेमी का मर्डर करने वाली महिला का कुबूलनामा

गाजीपुर में एक पुलिसकर्मी के घर से युवक का लहूलुहान शव बेडरूम से मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर की मालकिन को मौके से पकड़ा और शव बरामद किया. हालांकि, उसका पति घर में नहीं मिला. बताया जा रहा है कि युवक और महिला के बीच अफेयर था.

मामले की जांच और पूछताछ करती पुलिस. मामले की जांच और पूछताछ करती पुलिस.
विनय कुमार सिंह
  • गाजीपुर ,
  • 10 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

यूपी के गाजीपुर में रविवार की सुबह हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई. एक पुलिसकर्मी के घर में बेडरूम से युवक की लाश मिली. बताया जा रहा है कि युवक की हत्या उसकी शादीशुदा प्रेमिका ने की है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है. 

दरअसल, बड़ेसर थाना क्षेत्र के हुसेनाबाद गांव निवासी पुलिसकर्मी अरविंद राम मध्य प्रदेश में तैनात है. उसके घर से युवक का लहूलुहान शव बेडरूम से मिला. मृतक की पहचान मनीष कुमार सिंह (26) के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर की मालकिन केशरी देवी (35) को मौके से पकड़ा और शव बरामद किया.

Advertisement

हालांकि, महिला का पति घर में नहीं मिला. बताया जा रहा है कि मनीष और केशरी के बीच अफेयर था. बीती रात दोनों के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद महिला ने चाकू घोंपकर कर उसकी हत्या कर दी. रविवार सुबह उसका शव महिला के कमरे में बेड पर मिला.

'मनीष मुझे परेशान करता था, घर आकर लड़ाई करता था'

पुलिस ने हत्यारोपी महिला को हिरासत में लिया है. वो मनोरथपुर गांव में सफाईकर्मी है. उसका कहना है, 'मनीष मुझे परेशान करता था. मना करने पर भी नहीं मानता था. घर आकर लड़ाई करता था. इसलिए गुस्से में आकर उसकी जान ले ली'. 

महिला को परेशान करने के मामले में पंचायत भी हुई थी

गौरतलब है कि बड़ेसर थाना क्षेत्र के मनोरथपुर निवासी मनीष कुमार सिंह (26) बिहार में प्राइवेट नौकरी करता था. उसका पास के ही गांव निवासी महिला के घर आना-जाना था. उसका पति मध्य प्रदेश पुलिस में है. युवक द्वारा महिला को परेशान करने के मामले में पंचायत भी हो चुकी थी.

Advertisement

'महिला ने चाकू से हत्या करने की बात स्वीकार की है'

रविवार रात महिला के दोनों बच्चे उसी गांव में पुराने घर में अपने दादा के पास सोने गए थे. महिला घर में अकेली थी. इसी बीच देर रात मनीष वहां पहुंचा और सुबह उसका शव बेड पर मिला. पेट और चेहरे पर चाकू से वार किया गया था. सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि महिला से पूछताछ जारी है. महिला ने चाकू से हत्या करने की बात स्वीकार की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement