Advertisement

शादीशुदा प्रेमी के साथ फांसी पर झूली युवती, घर वालों को रिश्ते से था ऐतराज

मुजफ्फरनगर में एक प्रेमी जोड़े की आत्महत्या का मामला सामने आया है. यहां मुबारकपुर गांव में एक शादीशुदा व्यक्ति और उसकी प्रेमिका ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

सांकेतिक तस्वीर (file photo) सांकेतिक तस्वीर (file photo)
aajtak.in
  • मुजफ्फरनगर ,
  • 24 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर में एक प्रेमी जोड़े की आत्महत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने सोमवार को जानकारी दी है कि यहां मुबारकपुर गांव में एक शादीशुदा व्यक्ति और उसकी प्रेमिका ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उनके परिवारों ने उनकी शादी कराने से मना कर दिया था. इसी के चलते उन्होंने ये कदम उठाया है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, 32 साल के शुभम और 21 साल की नीलम रविवार देर रात को शुभम के घर पर मृत पाए गए. उन्होंने कहा कि शुभम के शादीशुदा होने और अलग-अलग जातियों से होने के कारण परिवारों ने उनके रिश्ते को नकार दिया था.

स्थानीय निवासियों ने दावा किया कि शुभम के शादीशुदा के बावजूद, नीलम और वह लंबे समय से रिश्ते में थे. लेकिन उनके परिवार पूरी तरह से इस रिश्ते के विरोध में थे. सर्किल अधिकारी रूपाली राव ने कहा, 'प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि जोड़े ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि उनके रिश्ता किसी को मंजूर नहीं था.' फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच चल रही है.

बता दें कि परिवार को रिश्ता न मंजूर होने की स्थिति में कई बार प्रेमियों द्वारा आत्महत्या के मामले सामने आते हैं. हाल में कानपुर के घाटमपुर में एक युवती अपनी शादी के दिन ही घर छोड़कर भाग गई थी. जब वह 5 दिन बाद मिली तो फांसी के फंदे पर झूल रही थी उसके साथ एक युवक का शव भी बरामद हुआ . घाटमपुर की रहने वाली सोनी की 15 फरवरी को शादी थी. लेकिन उसका अपने रिश्ते में चाचा लगने वाले 25 साल के अंकित से कई सालों से अफेयर चल रहा था. दोनों एक दूसरे को बहुत प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे लेकिन एक ही गांव में पड़ोस में रहने के चलते रिश्ते में चाचा होने का संबंध उन दोनों के प्यार में बाधा बना हुआ था.

Advertisement

दोनों जानते थे उनकी शादी नहीं हो पाएगी. अंकित ने पहले भी सोनी से कहा था कि चलो भाग चलते हैं लेकिन उसने घर छोड़ने से मना कर दिया था. इधर घर वालों को उनके रिश्ते की भनक हो गई थी, इसलिए सोनी के घर वालों ने उसकी शादी तय कर दी और 15 फरवरी को उसकी शादी थी. लेकिन 14 फरवरी को ही दोनों रात में अपने घर से निकल गए.घर में शादी की तैयारी हो गई थी,मंडप सजा था लेकिन लड़की ही घर पर नहीं था. घर वालों ने पता किया तो अंकित भी घर से गायब था.इसलिए समझने में देर नहीं लगी कि दोनों घर से एक साथ भागे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement