Advertisement

मथुरा रिफाइनरी में लगी भीषण आग, 12 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर

मथुरा रिफाइनरी में मंगलवार शाम भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि यूनिट चालू करने के दौरान ये हादसा हुआ. हादसे में 12 लोग घायल हो गए हैं, जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

मथुरा रिफाइनरी में लगी भीषणा आग. मथुरा रिफाइनरी में लगी भीषणा आग.
मदन गोपाल शर्मा
  • मथुरा,
  • 12 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:06 AM IST

मथुरा रिफाइनरी में मंगलवार शाम भीषण आग लग गई है. बताया जा रहा है कि यूनिट चालू करने के दौरान ये हादसा हुआ है. हादसे में 12 लोग घायल हो गए हैं, जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए पास के सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर संज्ञान लिया है और अधिकारियों के मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया है.

Advertisement

हादसे के बारे में मथुरा रिफाइनरी की जनसंपर्क अधिकारी रेनू पाठक ने फोन पर बताया कि AVU (एटमॉस्फियरिक वैक्कम यूनिट)  शटडाउन के बाद चालू की जा रही थी. इसी दौरान अचानक उसमें आग लग गई, जिसमें 12 लोग जो आसपास काम कर रहे लोग बुरी तरह झुलस गए. जिनमें से दो 50 प्रतिशत, 2 चालीस प्रतिशत, चार कर्मचारी 20% झुलस गए हैं. उन्होंने ये भी बताया कि गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली अपोलो रेफर कर दिया गया है.

वहीं, एक घायल के परिजन पुष्पराज का कहना है कि यूनिट चालू करते वक्त अचानक ब्लास्ट हो गया, जिसमें कई लोग झुलस गए हैं. उनका कहना है कि इस हादसे में उनका भाई भी बुरी तरह से झुलस गया. वह रिफाइनरी में संविदा कर्मचारी के तौर पर काम करता है. 

सीएम ने लिया घटना का संज्ञान

Advertisement

घटना का सीएम योगी ने संज्ञान लेते हुए घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए है.

वहीं, मथुरा प्रशासन अधिकारियों का कहना है कि इस हादसे में अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement