Advertisement

Noida: कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बुलंदशहर, गाजियाबाद और हापुड़ से बुलाई गई दमकल टीम

नोएडा सेक्टर-67 स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि बगल की दवा फैक्ट्री तक फैल गई. आनन-फानन में घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई. दमकल अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. गर्मी और तेज हवाओं के कारण आग कपड़ा फैक्ट्री से बगल की दवा फैक्ट्री तक फैल गई थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नोएडा,
  • 15 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

दिल्ली से सटे नोएडा (Noida) में एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि बगल की दवा फैक्ट्री तक फैल गई. आनन-फानन में घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने भीषण आग को देखते हुए बुलंदशहर, गाजियाबाद और हापुड़ जैसे आसपास के जिलों से अतिरिक्त दमकल टीमों को बुलाया. दमकल अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

Advertisement

मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि दोपहर 12 बजे नोएडा के सेक्टर-67 स्थित कपड़ा फैक्ट्री की बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली थी. इसके बाद दमकल की गाड़ियां और दमकल मौके पर पहुंच गई. बहुमंजिला इमारत में कोई फंसा नहीं है और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. इमारत में कोई व्यक्ति फंसा नहीं है और किसी को कोई चोट नहीं आई है.

ये भी पढ़ें- नोएडा की हाई राइज सोसायटी के फ्लैट में AC से फिर लगी आग, मचा हड़कंप

'गर्मी और तेज हवाओं के कारण आग दवा फैक्ट्री तक फैली'

कुमार ने बताया कि शहर में गर्मी और साथ में चल रही हवाओं के कारण आग कपड़ा फैक्ट्री से बगल की दवा फैक्ट्री तक फैल गई. उनकी टीम ने आग के बड़े हिस्से पर काबू पा लिया है, लेकिन आग को पूरी तरह से बुझाने का प्रयास जारी है. इसके लिए बुलंदशहर, गाजियाबाद और हापुड़ जैसे आसपास के जिलों से अतिरिक्त दमकल गाड़ियां बुलाई गई हैं.

Advertisement

'पेट्रोल पंप के पास दुकान में लगी भीषण आग'

बताता चलें कि इससे पहले 12 जून को भी नोएडा के सेक्टर-37 में स्थित पेट्रोल पंप के पास बनी दूकानों में भीषण आग लग गई थी. इसके साथ ही सेक्टर-37 के पेट्रोल पंप के ऑफिस में भी आग लग गई. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. घटना के बाद किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement