Advertisement

नोएडा में पूर्व एयर कमांडर के घर लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने तीन बुजुर्गों को किया रेस्क्यू

नोएडा के सेक्टर 25 स्थित जलवायु विहार में एक फ्लैट को आग ने अपनी चपेट में ले लिया, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने तीन बुजुर्ग को फ्लैट से सुरक्षित बाहर निकाला. यह फ्लैट वायुसेना के पूर्व एयर कमांडर का है.

पूर्व वायु सेना एयर कमांडर के फ्लैट में लगी आग पूर्व वायु सेना एयर कमांडर के फ्लैट में लगी आग
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 14 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में रविवार की सुबह एक फ्लैट में भीषण आग लग गई जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. खास बात ये है कि यह फ्लैट वायुसेना के पूर्व एयर कमांडर का है.

नोएडा के सेक्टर 25 स्थित जलवायु विहार में एक फ्लैट को आग ने अपनी चपेट में ले लिया, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक थाना जलवायु विहार के फ्लैट M- 335 में सुबह अचानक आग लग गई, आग भीषण होने के कारण फ्लैट में तीन बुजुर्ग फंस गए, आसपास के लोगों ने आगजनी की सूचना थाना सेक्टर 20 पुलिस और फायर विभाग की टीम को दी. 

फायर बिग्रेड ने तीन बुजुर्गों को बचाया

फायर विभाग के लोगों ने किसी तरह फ्लैट में फंसे लोगों का रेस्क्यू कर बाहर निकाला. बताया जा रहा है फ्लैट पूर्व एयर कमांडर का था. सभी बुजुर्गों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया. इसमें एक बुजुर्ग चलने में असमर्थ थे. 

लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

बताया जा रहा है कि आग इन्वर्टर के पास शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. हालांकि लाखों का सामान जलकर खाक जरूर हो गया. घटना की जानकारी देते हुए नोएडा के सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि सेक्टर-25 नोएडा में आग लग गई. सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों द्वारा मौके पर पहुंचकर मकान में फंसे 3 लोगों को सही सलामत रेस्क्यू किया गया.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement