Advertisement

मथुरा के सरकारी अस्पताल में घुसा कुत्ता, मरीज का खाना लेकर भागा- Video

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां जिला अस्पताल में एक कुत्ता घुस जाता और मरीज का खाना लेकर भाग जाता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. वीडियो को लेकर सपा अध्यक्ष ने सरकार पर हमला भी बोला है.

अस्पताल में अचानक घुसा कुत्ता और खाना लेकर भागा अस्पताल में अचानक घुसा कुत्ता और खाना लेकर भागा
मदन गोपाल शर्मा
  • मथुरा,
  • 01 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था किस तरह खस्ता हाल है. इसका अंदाजा प्रदेश के मथुरा जिला अस्पताल से आई एक वीडियो से लगाया जा सकता है. जहां अस्पताल के वार्डों में कुत्ते खुलेआम घूम रहे हैं और उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है. साथ ही ये कुत्ते मरीजों का खाना तक लेकर भाग जा रहे हैं. 

दरअस, उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के जिला अस्पताल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि सरकारी अस्पताल के वार्ड में कुछ मरीज बेड पर पड़े हैं. जबकि इसी बीच एक ब्लैक रंग का कुत्ता अस्पताल  में घुसता और मरीज को देने के लिए टेबल पर रखा गया खाना लेकर भाग जाता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: मथुरा: पैसों को लेकर हुआ झगड़ा, परिचित ने ही युवक को मार दी गोली और फिर...

इस दौरान जब मरीज के परिजनों की नजर खाना ले जाते कुत्ते पर पड़ती है तो वो उसे भगाने की कोशिश करते हैं. लेकिन कुत्ता मानता नहीं और खाना लेकर भाग जाता है. कुत्ते द्वारा खाना लेकर भागने का वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

वीडियो को लेकर सपा अध्यक्ष ने सरकार पर बोला हमला

इस वीडियो पर सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नाराजगी जताई है. साथ ही उन्होंने वीडियो को लेकर सरकार और अस्पताल प्रशासन पर हमला बोला है. इसके अलावा उन्होंने एक्स पर स्वास्थ्य विभाग को टैग भी किया है. 


पूरे मामले में जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर मुकुंद बंसल का कहना है कि हमारे जिला अस्पताल में सीसीटीवी लगे हैं. मैंने सीसीटीवी दिखवाये हैं उसमें यह घटना सामने नहीं आई है. फिर भी इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी गई है. जांच पूरी नहीं होने तक फोर्थ ग्रेड के कर्मचारियों की सैलरी भी रोक दी गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement