Advertisement

Mathura: भंडारा खाने गया व्यापारी का परिवार, चोरों ने घर कर दिया साफ, 30 लाख कैश-गहने ले उड़े

मथुरा में एक व्यापारी के घर से 30 लाख रुपये की नकदी और आभूषण लूट लिए गए. यह घटना उस समय हुई जब पूरा परिवार भंडारे में शामिल होने के लिए गोवर्धन गया हुआ था. चोर कार से आए थे.

मथुरा में चोरी (सांकेतिक फोटो) मथुरा में चोरी (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • मथुरा ,
  • 02 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक व्यापारी के घर से 30 लाख रुपये की नकदी और आभूषण लूट लिए गए. यह घटना उस समय हुई जब पूरा परिवार भंडारे में शामिल होने के लिए गोवर्धन गया हुआ था. चोर सीसीटीवी में कैद हो गए हैं. वो कार से वारदात को अंजाम देने आए थे. फिलहाल, पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है. चोरों की तलाश में छह टीमों को लगाया गया है.  

Advertisement

सर्किल ऑफिसर श्वेता सिंह ने बताया कि मामला गोवर्धन रोड स्थित शिवासा एस्‍टेट का है. घटना की जांच और चोरों को पकड़ने के लिए टीमों को लगा दिया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. फिलहाल, सीसीटीवी के आधार पर पहचान की कोशिश की जा रही है. अन्य माध्यमों से भी पड़ताल की जा रही है. 

पुलिस के मुताबिक, लुटेरे मंगलम साड़ी शोरूम के मालिक सुशील दीवान के घर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे. उन्होंने लॉकर से नकदी लूटी, गहने चुराए फिर मौके से फरार हो गए. यह घटना उस समय हुई जब पूरा परिवार मंगलवार शाम को व्यापारी संघ द्वारा आयोजित भंडारे में शामिल होने गोवर्धन गया था. 

सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि दो चोर एक कार से वहां आए थे. उन्होंने घर के साथ-साथ लॉकर का ताला खोला और 30 लाख रुपये की नकदी और आभूषण लूट कर नौ-दो-ग्यारह हो गए. शाम को जब व्यापारी का परिवार घर लौटा तो सबके चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगीं. क्योंकि, घर की तिजोरी में रखे गहने और रुपये गायब मिले.  

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज में सफेद रंग की आई-20 कार दिखी, जिसमें दो लोग सवार थे. कार घर के गेट पर आकर रुकी. उसमें से दो लोग उतरकर घर में एंटर कर गए. कुछ देर बाद बाहर आए और कार स्टार्ट कर निकल गए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement