Advertisement

मथुरा के बरसाना में राधा रानी जन्मोत्सव के दौरान उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, दो की मौत

UP News: मथुरा के बरसाना में राधा रानी जन्मोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले का जायजा लिया. फिलहाल इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

मथुरा में दो श्रद्धालुओं की मौत. मथुरा में दो श्रद्धालुओं की मौत.
मदन गोपाल शर्मा
  • मथुरा,
  • 23 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा में राधाष्टमी समारोह के दौरान दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई. इस समारोह में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी, जिसके कारण मंदिर परिसर में व्यवस्थाएं डगमगा गईं. दो लोगों की मौत की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. फिलहाल मौतों के मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, मथुरा के बरसाना में राधा रानी जन्म उत्सव मनाया जा रहा था. इस उत्सव में शामिल होने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए. इस दौरान भीड़ के कारण दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई. अनुमान लगाया जा रहा है कि जन्म उत्सव के दौरान भीड़ का अधिक दबाव होने से श्रद्धालुओ की मौत हुई है. दोनों की मौत अलग-अलग जगह पर हुई है. शुरुआती तौर पर यह भी बताया जा रहा है कि एक श्रद्धालु का शुगर लेवल कम हो गया था.

Advertisement

घटना को लेकर क्या बोले जिलाधिकारी और एसएसपी?

एसएसपी मथुरा शैलेश कुमार पांडे और जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह का कहना है कि मंदिर परिसर में कोई घटना नहीं हुई है. एक बरसाना के लोकल रहने वाले हैं, जिनकी मौत हुई है. वहीं दूसरी महिला श्रद्धालु मंदिर परिसर से नीचे थी, जिनकी मौत हुई है. जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि एक 60 साल की महिला डायबिटीज से परेशान थीं. उनका शुगर लेवल 500 से ऊपर चला गया था. वहीं एक बुजुर्ग 75 साल के थे, जिन्हें हार्ट अटैक आ गया. अफवाहों पर ध्यान न दें. सारी व्यव्स्था सुचारू रूप से चल रही है.

बीते साल भी घुटन से दो लोगों की हो गई थी मौत

बता दें कि इससे पहले मथुरा के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर परिसर में बीते साल जन्माष्टमी के मौके पर भारी भीड़ की वजह से घुटन के चलते दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, वहीं 6 लोग घायल हो गए थे. यह हादसा मंगला आरती के दौरान हुआ था. पुुलिस का कहना था कि निकास द्वार पर भारी भीड़ होने से जाम हो गया था, जबकि प्रवेश द्वारों से भी भीड़ लगातार आ रही थी. अचानक भीड़ बढ़ने से घुटन और बेचैनी हुई और लोग बेहोश हो गए.

Advertisement

हालांकि मंदिर प्रशासन से जुडे़ लोगों ने संगीन आरोप लगाया था, उनका कहना था कि कुछ अफसर अपने परिजनों को मंगला आरती में ले आए थे. ये परिजन बालकनी से दर्शन कर रहे थे. अधिकारियों ने अपने परिवार वालों की सुरक्षा के चक्कर में ऊपरी मंजिल के गेट बंद करा दिए थे, इससे लोगों को बचाने में दिक्कत हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement