
मथुरा में ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. उत्तर प्रदेश के मथुरा में बसपा से लोकसभा प्रत्याशी रहे और ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर को एक युवक ने फोन पर जान से मारने धमकी दी.
साथ ही बच्चों का अपहरण करने को लेकर धमकाया. मामले को लेकर उनके भाई ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जानकरी के मुताबिक मगोर्रा थाना क्षेत्र के नगला अक्खा गांव निवासी सुरेश सिंह सेवानिवृत्त अधिकारी हैं. वह बाबा कढ़ेरा सिंह शिक्षण संस्थान के चेयरमैन हैं.
बसपा की टिकट पर लड़ चुके हैं लोकसभा चुनाव
बसपा की टिकट पर लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था. बीते सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे उनके फोन पर कॉल आई. युवक ने ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सुरेश सिंह को जान से मारने और बच्चों का अपहरण करने की धमकी दी. इससे परिवार सहित शिक्षण संस्थान में खलबली मच गई.
डिप्टी डायरेक्टर के भाई ने थाने में दी तहरीर
धमकी भरे कॉल को लेकर उनके भाई प्रह्लाद सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है. वहीं सुरेश सिंह का कहना है कि एक युवक अलग-अलग नम्बरों से फोन करता है. मुझे जान से मारने और स्कूल से बच्चों का अपहरण कर लेने की धमकी देता है. वहीं पुलिस इसे लेनदेन का मामला बता रही है, जबकि सुरेश सिंह का कहना है कि हमारा किसी से लेनदेन का कोई मामला नहीं है. पुलिस अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रही.