Advertisement

ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर को जान से मारने की धमकी, अलग-अलग नंबरों से आ रहे कॉल

उत्तर प्रदेश में ईडी के पूर्व डायरेक्टर और बसपा के लोकसभा प्रत्याशी को किसी ने फोनकर जान से मारने की धमकी दी है. वहीं पुलिस इस मामले को लेनदेन से जुड़ा बता रही है.

ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर को मिली धमकी ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर को मिली धमकी
मदन गोपाल शर्मा
  • मथुरा,
  • 09 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

मथुरा में ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. उत्तर प्रदेश के मथुरा में बसपा से लोकसभा प्रत्याशी रहे और ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर को एक युवक ने फोन पर जान से मारने धमकी दी.

साथ ही बच्चों का अपहरण करने को लेकर धमकाया. मामले को लेकर उनके भाई ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जानकरी के मुताबिक मगोर्रा थाना क्षेत्र के नगला अक्खा गांव निवासी सुरेश सिंह सेवानिवृत्त अधिकारी हैं. वह बाबा कढ़ेरा सिंह शिक्षण संस्थान के चेयरमैन हैं.

Advertisement

बसपा की टिकट पर लड़ चुके हैं लोकसभा चुनाव
बसपा की टिकट पर लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था.  बीते सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे उनके फोन पर कॉल आई. युवक ने ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सुरेश सिंह को जान से मारने और बच्चों का अपहरण करने की धमकी दी. इससे परिवार सहित शिक्षण संस्थान में खलबली मच गई.

डिप्टी डायरेक्टर के भाई ने थाने में दी तहरीर
धमकी भरे कॉल को लेकर उनके भाई प्रह्लाद सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है. वहीं सुरेश सिंह का कहना है कि एक युवक अलग-अलग नम्बरों से फोन करता है. मुझे जान से मारने और स्कूल से बच्चों का अपहरण कर लेने की धमकी देता है. वहीं पुलिस इसे लेनदेन का मामला बता रही है, जबकि सुरेश सिंह का कहना है कि हमारा किसी से लेनदेन का कोई मामला नहीं है. पुलिस अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement