
यूपी के मथुरा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेम-प्रसंग के चलते एक शख्स ने पहले अपनी शादीशुदा प्रेमिका को पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया. फिर खुद भी आत्मदाह का प्रयास किया. मामला फरह थाना क्षेत्र के गांव कोह का है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पीड़िता रेखा गांव कोह निवासी संजू की पत्नी है और दो बच्चों की मां है. वहीं, आरोपी युवक उमेश, हरियाणा के पलवल जिले के गांव हसनपुर का रहने वाला है. उमेश रिश्ते में रेखा के जेठ का साला है.
पीड़िता रेखा ने बताया कि वह पहले भी उमेश के साथ घर छोड़कर जा चुकी है. लेकिन वापस आने के बाद उससे दूरी बना ली थी. इस बात को लेकर दोनों के बीच तनाव बढ़ता चला गया. इसी बीच कहासुनी के बाद उमेश ने उसपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और फिर खुद को भी आग के हवाले कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. फिलहाल, दोनों की हालत गंभीर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के पीछे के अन्य कारणों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.
स्थानीय लोगों की माने तो उमेश महिला के कपड़े पहनकर घर में घुसा था. वह सीधे रेखा के कमरे में दाखिल हुआ और उसपर साथ चलने के लिए दबाव डालने लगा. जब रेखा ने ऐसा करने से इनकार किया तो उमेश ने रेखा पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. इस दौरान रेखा बुरी तरह से झुलस गई. उमेश अपने साथ बोतल में पेट्रोल भरकर ले गया था.
जब उमेश को पकड़ने की कोशिश की गई तो वो धक्का देकर भाग गया. लेकिन छत से गली में कूदकर भागने की कोशिश में उमेश गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल, दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मथुरा पुलिस ने बताया कि महिला की चीख सुनकर उसके पड़ोसी उसके घर पहुंचे तो आरोपी उमेश (28) ने छत से कूदकर भागने की कोशिश की. हालांकि, छत से गिरने के चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल आग के चलते 70 प्रतिशत से अधिक जल चुकी 30 वर्षीय महिला को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहीं, उमेश का भी इसी अस्पताल में इलाज चल रहा है.