Advertisement

श्रीकृष्ण जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात PAC जवान की गोली लगने से मौत, सुसाइड की आशंका

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात PAC जवान की गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मानकर फिलहाल जांच कर रही है. मृतक नोएडा के भट्टा परसौल का रहने वाला था.

मथुरा में पीएसी जवान की गोली लगने से मौत मथुरा में पीएसी जवान की गोली लगने से मौत
मदन गोपाल शर्मा
  • मथुरा,
  • 23 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

मथुरा के थाना रिफाइनरी इलाके रांची बांगर में बने पीएसी कैंप में एक जवान की सदिंग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. बताया जाता है कि रांची बांगर में पीएसी का कैंप है. यहां पर 15वीं बटालियन आगरा की यूनिट रहती है जो श्री कृष्ण जन्म स्थान ईदगाह की सुरक्षा में तैनात है. इसी कैंप में नोएडा के भट्टा पारसौल निवासी सुधीर मलिक पीएससी के जवान के रूप में तैनात था.

Advertisement

 ड्यूटी पर जाने के दौरान अचानक मंगलवार की सुबह तेज आवाज आने पर जब साथियों ने जाकर देखा तो सुधीर खून से लथपथ पड़ा हुआ था. घायल अवस्था में सुधीर को आनन फानन में उपचार के लिए अस्पताल लाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है. पीएसी के जवान सुधीर मलिक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से हुई मौत के बाद कैंप में हड़कंप मच गया. 

पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है. हादसा कैसे घटित हुआ यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. वहीं एसपी सिटी अरविंद कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया सिपाही  15 बटालियन PAC में तैनात था. कंपनी कृष्ण जन्मभूमि स्थल पर ड्यूटी करने के लिए आई थी. 

एसपी ने कहा कि रात को लगभग 1:30 बजे प्लाटून कमांडर ने बताया कि एक सिपाही इंजर्ड हो गया है. उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया है. सिपाही भट्टा पारसौल नोएडा का रहने वाला था. शव को पोस्टमार्टम के बाद सम्मान के साथ उनके घर भिजवा दिया गया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है. प्रथम दृष्टया या सुसाइड का मामला नजर आ रहा है. बाकी कोई बात सामने आती है तो उसे पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement