Advertisement

साइबर ठगों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन... 6 करोड़ की संपत्ति जब्त, गैंगस्टर एक्ट के तहत एक्शन

उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) में पुलिस ने साइबर ठगों पर बड़ी कारवाई की है. यहां साइबर ठगी (cyber fraud) करने के आरोपियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन में करीब 6 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है. साथ ही दो आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत एक्शन हुआ है.

पुलिस ने जब्त की साइबर ठगों की संपत्ति. पुलिस ने जब्त की साइबर ठगों की संपत्ति.
मदन गोपाल शर्मा
  • मथुरा,
  • 27 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) में पुलिस ने साइबर ठगी (cyber fraud) के मामले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. यहां दो आरोपियों की छह करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली गई है. इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया. पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ ऑपरेशन चलाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

जानकारी के अनुसार, यह मामला मथुरा के गोवर्धन इलाके का है. यहां पुलिस ने साइबर ठगी करने वालों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया था, जिसके बाद पुलिस को गोवर्धन इलाके के दोसेरेस में दो साइबर ठगों के छिपे होने की जानकारी मिली. पुलिस सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: इन मामलों में सजा पर नहीं कर सकेंगे अपील, पुलिस कब कर सकेगी संपत्ति जब्त? जानें- नए कानून से क्या-क्या बदलेगा

इसके बाद पुलिस ने जिला अधिकारी के निर्देश पर दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. इसी के साथ पुलिस ने दोनों आरोपियों की 6 करोड़ की संपत्ति भी कुर्क की है. पुलिस के अनुसार, ठगों की पहचान वारिस और उसके साथी आरिफ के रूप में हुई है, ये दोनों गोवर्धन इलाके के दोसेरेस में छिपे हुए थे.

कार्रवाई से साइबर अपराधियों में मचा हड़कंप

जिला प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों में हड़कंप मच गया है. इस पूरे मामले को लेकर गोवर्धन पुलिस थाना क्षेत्र के सीओ ओमवीर सिंह का कहना है कि साइबर ठगी करने वाले दो शातिर अपराधियों की 6 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया गया है. दोनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत एक्शन लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement