Advertisement

'गले में हाथ डालकर फोटो खिंचवाते हैं प्रिंसिपल...' महिला टीचर ने BSA को सुनाई आपबीती

मथुरा में अपर प्राइमरी स्कूल के प्रिंसिपल पर महिला टीचर से छेड़छाड़ और अभद्रता का आरोप लगा है. शिक्षिका ने बताया कि वह कई दिनों से उनके साथ यह सब कर रहे हैं. जब महिला टीचर ने इसका विरोध किया तो प्रिंसिपल उन्हें स्कूल से निकाल देने की धमकी देने लगे. फिलहाल बीएसए ने प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • मथुरा,
  • 08 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा में अपर प्राइमरी स्कूल में तैनात प्रिंसिपल को बीएसए ने निलंबित कर दिया. आरोप है कि प्रिंसिपल करतार सिंह ने स्कूल की एक महिला टीचर के साथ कई बार छेड़छाड़ और अभद्रता की. जब महिला टीचर ने इसका विरोध किया तो प्रिंसिपल उन्हें स्कूल से निकाल देने की धमकी देने लगे. काफी दिन तक शिक्षिका ये सब सहती रही.

Advertisement

लेकिन जब ये सब रोज-रोज होने लगा तो महिला टीचर ने एबीएसए से इसकी शिकायत की. मामला राया ब्लॉक का है. महिला टीचर ने बताया कि प्रिंसिपल करतार सिंह काफी दिनों से उनके साथ यह सब कर रहे थे.

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, उन्होंने बताया, ''प्रिंसिपल सर मेरे गले में हाथ डालते थे. फिर छात्रों से कहते थे कि फोटो खींचो. घर जाने के समय भी मुझे जबरदस्ती अपनी कार में बैठने के लिए कहते थे. उनके साथ एक और शख्स भी होता था. उसके सामने भी वह मेरे साथ अश्लील हरकत करते थे.''

महिला टीचर ने आगे बताया कि उन्होंने कई बार इसका विरोध किया. तो प्रिंसिपल करतार सिंह उन्हें स्कूल से निकाल देने की धमकी देते थे.

शिकायत मिलने पर राया एबीएसए ने मामले की जांच की. जांच में प्रथमदृष्टया आरोप सही पाए गए. जिसके बाद उन्होंने करतार सिंह के निलंबन की संस्तुति करते हुए बीएसए को पत्र लिखा. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद बीएसए ने प्रिंसिपल करतार सिंह को निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में वह अपनी उपस्थिति राया ब्लॉक के ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय लालपुर में देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement