Advertisement

वीडियो गेम खेलते समय लड़के के हाथ में फट गया मोबाइल, पेट और चेहरा बुरी तरह झुलसा

मथुरा में वीडियो गेम खेलते समय 13 साल के लड़के के हाथ में मोबाइल फट गया. इससे वह बुरी तरह झुलस गया. परिजनों ने फौरन उसे अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल उसका इलाज जारी है. डॉक्टर ने बताया कि लड़के का पेट, हाथ और चेहरा झुलस गया है.

Redmi कंपनी का था मोबाइल. Redmi कंपनी का था मोबाइल.
मदन गोपाल शर्मा
  • मथुरा,
  • 12 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा में वीडियो गेम खेलते समय अचानक से मोबाइल सेट फट गया. इससे 13 वर्षीय लड़के का पेट, हाथ और चेहरा बुरी तरह झुलस गया. घटना गोविंद नगर क्षेत्र के मेवाती इलाके की है. आनन-फानन में घायल लड़के को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

घायल लड़के का नाम जुनैद है. पिता मोहम्मद जावेद ने बताया कि उनका बेटा घर के अंदर कमरे में Redmi मोबाइल पर वीडियो गेम खेल रहा था. तभी उसके कमरे से धमाके की आवाज आई. उन्होंने बताया, ''जब हम जुनैद के कमरे में गए तो वह घायल अवस्था में बेड पर पड़ा हुआ था. उसके पास मोबाइल पड़ा हुआ था जो कि फट गया था.''

Advertisement

जावेद ने बताया कि वे लोग बेटे को तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया. डॉक्टर टिकेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जुनैद की हालत पहले से बेहतर है. लेकिन उसका इलाज अभी जारी है. मोबाइल फटने से उसका पेट, हाथ और चेहरा बुरी तरह झुलस गया था.

मोबाइल फटने से बच्ची की मौत
इससे पहले बरेली में मोबाइल फटने से मासूम बच्ची की जान चली गई थी. इस घटना को लेकर कहा गया कि मोबाइल चार्जिंग के वक्त ये हादसा हुआ. चार्जिंग के दौरान मोबाइल ज्यादा गर्म हो गया और फट गया. 

चार्जिंग पर रखा था फोन
परिवार वालों ने बताया कि मोबाइल को सोलर पैनल के जरिए चार्ज किया जा रहा था. इस दौरान मोबाइल ज्यादा हीट हो गया और फट गया. उससे से निकली चिंगारी से बगल में बैठी 8 माह की बच्ची झुलस गई. जिसके बाद उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. लेकिन, उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement