Advertisement

ऑनलाइन लूडो खेलने के दौरान हुई दोस्ती, Bsc का स्टूडेंट पहुंचा लड़की के घर, और फिर...

मथुरा में फेसबुक पर दोस्ती एक युवती को इतनी भारी पड़ गई कि इसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. मामला 19 जून 2022 का है. आखिर क्यों इस युवती की हत्या की गई और कौन था वो शख्स जिसने इस खूनी वारदात को अंजाम दिया, जिससे भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा में सनसनी फैल गई थी. चलिए जानते हैं विस्तार से...

फेसबुक पर लूडो खेलते हुए सोनम की हुई थी शिवम से दोस्ती. फेसबुक पर लूडो खेलते हुए सोनम की हुई थी शिवम से दोस्ती.
तन्वी गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

दिन था 19 जून 2022 का... तेजवीर सिंह की पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ घर पर थीं. तभी शाम के पांच बजे घर की डोर बेल किसी ने बजाई. बड़ी बेटी सोनम (17) ने दरवाजा खोला. सामने एक युवक खड़ा था, जिसके हाथ में शादी का कार्ड और एक मिठाई का डिब्बा था. युवक को देखते ही सोमन के होश उड़ गए.

Advertisement

दोनों में कुछ बहस हुई, जिसके बाद युवक ने मिठाई के डिब्बे से चाकू निकाला और सोनम के सीने पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए. सोनम खूब चीखी-चिल्लाई, फिर खून से लथपथ होकर वहीं गिर गई. बेटी की चीख सुनते ही मां सुनीता बाहर आईं.

उन्होंने देखा कि एक युवक के हाथ में खून से सना चाकू है और उनकी बेटी जमीन पर गिरी हुई है. वह दौड़ते हुए बेटी के पास आईं तो युवक ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया. जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गईं.

युवक इतने गुस्से में था कि वह वहां से गया नहीं, बल्कि खड़े-खड़े उसने खुद पर भी चाकू से कई वार किए और वह भी घायल होकर वहीं गिर गया. घर में मौजूद दोनों बच्चे भी बाहर आए तो मां, बहन और युवक की लाश को देखकर घबरा गए.

Advertisement

दोनों बच्चों ने शोर मचाया तो आस-पास के लोग भी वहां पहुंचे. देखा कि सोनम की तो मौत हो चुकी थी. जबकि, सुनीता और उस युवक की सांसें अभी चल रही थीं. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी.

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अजय कौशल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों की मदद से घायल सुनीता और युवक को अस्पताल पहुंचाया. घायल सुनीता को सिटी अस्पताल और युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बाद में गंभीर हालत होने के चलते युवक को आगरा रेफर कर दिया गया.

दोनों की हालत नाजुक थी. उस समय SP मार्तंड प्रकाश ने बताया कि दोनों घायलों की हालत बेहद गंभीर है. इसलिए उनसे फिलहाल पूछताछ नहीं की जा सकती. इसी बीच घटना की गंभीरता को देखते हुए SP मार्तंड और सीओ धर्मेंद्र चौहान भी घटनास्थल पर पहुंचे. साथ में फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. पुलिस और फोरेंसिक टीम ने वहां से एक चाकू, मिठाई का डिब्बा और एक बैग बरामद किया.

पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया सोनम का शव
बैग में ट्रेन के टिकट और आईडी कार्ड मिले. पुलिस ने इन सभी चीजों को अपनी कस्टडी में ले लिया. मौके की कार्रवाई निपटाकर पुलिस ने सोनम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. इस सनसनी वारदात ने सभी को हिलाकर रख दिया था.

Advertisement

गांव वाले तरह-तरह की बातें कर रहे थे. सबके दिमाग में सिर्फ एक ही सवाल था कि आखिर वो युवक है कौन और फौजी के परिवार से उसकी क्या दुश्मनी है?

वहीं, इस घटना की सूचना जैसे ही तेजवीर सिंह को मिली तो वह फरीदाबाद से सीधे मथुरा आ गए. उनकी तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

पुलिस ने फिर मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी. शुरुआती जांच में पता चला कि युवक की सोनम से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी. आशंका जताई गई कि एकतरफा प्यार में युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

आरोपी युवक की हुई पहचान
घायल युवक की पहचान उसके बैग में मिले आधार कार्ड से हो गई. पता चला घायल युवक का नाम शिवम कश्यप (30) है, जो कि मुजफ्फरनगर का रहने वाला है. पुलिस ने शिवम के घर वालों को भी घटना की जानकारी दी. जिसके बाद वे लोग भी मथुरा पहुंच गए.

रिटायर्ड फौजी से पूछताछ में पता चला कि सोनम 9वीं क्लास की छात्रा थी. वह चाहते थे कि उनकी बेटी आगे चलकर बड़ी ऑफिसर बने जिससे उनका नाम रोशन हो. लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि जिस बेटी को लेकर वो इतने सपने सजा रहे हैं, वो उनका साथ इतनी जल्दी छोड़ देगी.

Advertisement

छोटी बहन ने किया चौंकाने वाला खुलासा
वहीं, जब पुलिस ने सोनम की छोटी बहन से पूछताछ की तो एक कहानी सामने आई, जिससे उन्हें केस में एक लीड मिल गई. छोटी बहन ने बताया कि तीन साल पहले शिवम की दोस्ती सोनम के साथ फेसबुक पर लुडो खेलते-खेलते हो गई. दोनों ने फिर फोन नंबर एक्सचेंज किया और उनके बीच बातें होने लगीं.

इस दौरान वे नोएडा में दो बार मिले भी. धीरे-धीरे दोस्ती का सिलसिला आगे बढ़ा और उनके बीच अफेयर शुरू हो गया. इसकी जानकारी छोटी बहन को भी थी. लेकिन बात तब खराब हुई जब सोनम की मां को इसकी भनक लग गई. उन्होंने सोनम को डांटते हुए हिदायत दी कि वह दोबारा कभी भी शिवम से बात न करे.

सोनम पर शादी का दवाब बना रहा था शिवम
सोनम मां की डांट से डर गई और उसने शिवम से कहा कि वह कुछ दिन तक उससे कॉन्टेक्ट करने की कोशिश भी न करे. मछली जैसे बिन पानी के तड़पती है, ऐसे ही सोनम और शिवम भी एक दूसरे से बात न करके तड़प रहे थे. इस बात को लेकर शिवम सोमन की मां से चिढ़ गया. उसने सोनम को फोन किया और उस पर शादी करने का दबाव बनाने लगा. सोनम ने फिर उससे दूरी बना ली.

Advertisement

शिवम मुजफ्फरनगर के कॉलेज में बीएससी की पढ़ाई कर रहा था. वह सोनम के लिए इस हद तक पागल हो गया था कि उसने सोचा वह खुद ही सोनम के माता-पिता से शादी की बात कर ले.

झूठ बोलकर घर से मथुरा जा पहुंचा शिवम
शिवम ने घर वालों को झूठ कहा कि वह नौकरी के इंटरव्यू के लिए कहीं जा रहा है. फिर वह 19 जून 2022 के दिन वह मथुरा आ पहुंचा. उसने मुजफ्फरनगर से ही चाकू खरीदकर रख लिया था. मिठाई उसने मथुरा के गोवर्धन चौक से खरीदी. फिर शाम 5 बजे वह सोनम के घर पहुंच गया. वह सोनम की मां से शादी की बात करने आया था.

कोर्ट में चल रहा है यह मामला
लेकिन दरवाजा खोलते ही सोनम उसे देखकर चौंक गई. उसने उसे झगड़ते हुए वहां से जाने के लिए कह दिया. इस बात से शिवम बौखला गया और उसने आव देखा न ताव. चाकू निकालकर सीधे सोनम पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए.

फिर सुनीता को भी उसने चाकू मारकर घायल कर दिया और बचने के डर से खुद पर भी चाकू से कई वार कर डाले. सुनीता और शिवम की जान तो बच गई. लेकिन सोनम इस दुनिया में अब नहीं है. फिलहाल कोर्ट में यह केस चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement