Advertisement

नशा कर मोबाइल में बिजी थे रेलकर्मी... मथुरा रेल हादसे में बड़ा खुलासा, सामने आया CCTV

यूपी के मथुरा में ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर चढ़ने की घटना को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. रेलवे अफसरों ने जब घटना की जांच की तो पता चला कि ट्रेन में मौजूद कर्मी नशा करके मोबाइल में बिजी थे. इस पूरे मामले का CCTV भी सामने आया है. रेलवे ने सभी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है.

मथुरा रेल हादसे का CCTV आया सामने. मथुरा रेल हादसे का CCTV आया सामने.
मदन गोपाल शर्मा
  • मथुरा,
  • 28 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा रेलवे स्टेशन पर शकूर बस्ती ईएमयू ट्रेन का इंजन स्टॉपर को तोड़कर प्लेटफार्म पर चढ़ गया था. इस मामले में रेलवे प्रशासन की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. रेलवे के अनुसार, ट्रेन में जो पांच लोग मौजूद थे, वह सभी मोबाइल चला रहे थे और नशा कर रहे थे.

मथुरा रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जांच के बाद पांच लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है. इनमें एक लोको पायलट सहित 4 टेक्निकल लोग शामिल हैं. ये सभी घटना के समय ट्रेन में मौजूद थे. उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

रेलवे ने जिन रेलवे कर्मियों पर एक्शन लिया है, उनमें लोको पायलट गोविंद बिहारी शर्मा व टेक्निकल टीम के हरभजन सिंह, सचिन, बृजेश कुमार व कुलदीप शामिल हैं. इन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं पूरे मामले की जांच अभी भी जारी है.

रेलवे के अनुसार, इन लोगों का काम ट्रेन को सेटिंग कराकर खड़ी करने का था. यह लोग ट्रेन में मोबाइल चला रहे थे. जब जांच की गई तो यह लोग 42 प्रतिशत नशे की हालत में पाए गए. इस मामले में मेडिकल रिपोर्ट आज शाम तक रेलवे विभाग के अधिकारियों को मिल जाएगी. उसके बाद यह भी पता चल सकेगा कि इन लोगों ने कौन सा नशा किया था. 

यह भी पढ़ेंः ड्राइवर ने ब्रेक की जगह दबा दिया एक्सीलेटर, मथुरा में आधी रात को पटरी से उतर प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई ट्रेन

Advertisement

बता दें कि कल करीब दस बजे शटल (लोकल) ट्रेन नई दिल्ली से मथुरा पहुंची थी. यहां सवारियां ट्रेन से उतर चुकी थीं. इसके बाद ट्रेन की शटरिंग (बंद) कर खड़ा करना था. चालक को ट्रेन रोकने के लिए ब्रेक लगाने थे, लेकिन एक्सीलेटर दब गया. इसके बाद ट्रेन अवरोधक को तोड़कर स्टेशन के ऊपर चढ़ गई थी. गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

अप-लाइन पर कई ट्रेनें हुईं थीं प्रभावित

मथुरा रेलवे स्टेशन के निदेशक एसके श्रीवास्तव ने कहा कि 'ट्रेन शकूर बस्ती से आ रही थी. सभी यात्री ट्रेन से उतर गए थे, तभी प्लेटफॉर्म पर ट्रेन चढ़ गई. इसकी वजह से अप-लाइन पर कुछ ट्रेनें प्रभावित हुईं थीं. ट्रेन को प्लेटफॉर्म से हटाने में टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी.

घटना के बाद स्टेशन पर मच गया था हड़कंप

घटना के बाद स्टेशन पर लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. राहत टीम AMU ट्रेन को प्लेटफार्म से हटाने में जुट गई थी. लोगों ने कहा कि गनीमत रही कि कोई ट्रेन की चपेट में नहीं आया, अन्यथा जानमाल का नुकसान हो सकता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement