Advertisement

उधर पिता को जेल... इधर बेटे के खिलाफ NBW जारी, अंसारी परिवार पर पुलिस का शिकंजा

अंसारी परिवार के आज का दिन काफी मुश्किल भरा रहा. गैंगस्टर मामले में मुख्तार और उसके भाई अफजाल अंसारी को 10 और 4 साल की सजा सुनाई गई, वहीं मऊ कोर्ट ने मुख्तार के छोटे बेटे उमर अंसारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट (nbw) जारी कर दिया है. अब पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.

नीले घेरे में उमर अंसारी. नीले घेरे में उमर अंसारी.
दुर्गा किंकर सिंह
  • मऊ,
  • 29 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

मुख्तार अंसारी और उसके परिवार की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. जहां एक तरफ आज गाजीपुर के एमपी एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर मामले में मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा और उसके बड़े भाई अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा सुनाई है वहीं दूसरी तरफ मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी के खिलाफ भी मऊ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट (NBW) जारी करते हुए मुख्तार के परिवार की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ा दी हैं.

Advertisement

मऊ के कोर्ट ने मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद मऊ पुलिस अब एक्शन मोड में आ गई है और उमर अंसारी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर उसके संभावित ठिकानों पर दबिश देकर उसके गिरफ्तारी की कार्य योजना तैयार कर रही है.

देखें विवादित बयान वाला वीडियो...

 

 

यह भी पढ़ें... क्या होता है गैंगस्टर एक्ट? जिसमें मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी को हुई सजा, जानिए नियम


गौरतलब है कि 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान मऊ में एक जनसभा करते हुए मंच से अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के द्वारा चुनाव के बाद अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग रोकने और उनका हिसाब-किताब करने संबंधी बयान दिया था. और जब यह बयान अब्बास अंसारी के द्वारा मंच से दिया जा रहा था तब मंच पर उमर अंसारी भी मौजूद था.

Advertisement

बाद में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लेकर मऊ नगर कोतवाली में अब्बास अंसारी उसके छोटे भाई उमर अंसारी सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. हेट स्पीच के इस मामले में पहले ही अब्बास अंसारी की जमानत याचिका MP/MLA कोर्ट से खारिज हो चुकी है और वर्तमान समय मे वह जेल में बंद है.

यह भी पढ़ें... AK-47 से चली थीं 500 राउंड गोलियां, छलनी हो गया था कृष्णानंद राय का शरीर, मुख्तार पर लगे थे आरोप

कोर्ट द्वारा नोटिस जारी करने के बाद भी उमर अंसारी द्वारा इस मुकदमे में कोर्ट के समक्ष हाजिर नहीं हुआ, जिसके बाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी में द्वारा अब मुख्तार के छोटे बेटे के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है.

मुख्तार के छोटे बेटे उमर अंसारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद मऊ नगर क्षेत्र के सीओ सिटी धनंजय मिश्रा ने बताया कि माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने  उमर अंसारी के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement