Advertisement

मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां पर 50 हजार का इनाम घोषित, जमीन कब्जाने के मामले में 2 साल से है फरार

मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी सहित 5 लोगों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. 2022 से अफशां सहित पांचों आरोपी फरार चल रहे हैं. इन सभी पर गलत तरीके से जमीन कब्जाने का आरोप है.

मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी की पुलिस तलाश कर रही है. (फाइल फोटो) मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी की पुलिस तलाश कर रही है. (फाइल फोटो)
दुर्गा किंकर सिंह
  • मऊ,
  • 02 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST

मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां  अंसारी  काफी समय से फरार चल रही है. उस पर मऊ जनपद के थाना दक्षिणटोला में गैंगस्टर एक्ट के कई मामले दर्ज हैं. इसी बीच डीआईजी ने अफशां  सहित 5 अन्य आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. इस बात की जानकारी डीआईजी आज़मगढ़ रेंज वैभव कृष्ण ने दी. 

अनुसूचित जाति की जमीन कब्जाने का है आरोप

Advertisement

डीआईजी आज़मगढ़ रेंज वैभव कृष्ण के मुताबिक मऊ के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के रैनि गांव के पास विकास कंस्ट्रक्शन नाम की फर्म बनाकर जमीन ली गई और उस पर एक गोदाम का निर्माण कराया गया. उस गोदाम को फर्म के द्वारा एफसीआई को किराए पर दिया गया था. यह फर्म पांच लोगों के नाम पर रजिस्टर्ड थी. जिसमें मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां  अंसारी उसके दोनों साले अनवर शहजाद और आतिफ रजा साथ ही रविंद्र नारायण सिंह व जाकिर हुसैन उर्फ विक्की शामिल थे. राजस्व विभाग की जांच में पाया गया कि विकास कंस्ट्रक्शन फर्म ने पट्टे पर दी गई जमीन को गलत तरीके से अपने नाम करा लिया है.

यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी के चचेरे भाई के घर पुलिस का छापा... IS-191 गैंग का सदस्य शाहिद गिरफ्तार

इसके अलावा कुछ और लोगों की जमीन भी गलत तरीके से इन लोगों की तरफ से ली गई है. तत्कालीन तहसीलदार पीसी श्रीवास्तव ने जांच में यह पाया कि इस फर्म ने गलत तरीके से पट्टे पर दी गई जमीन को फर्म के नाम पर कराया. 2020 में इस रिपोर्ट के आधार पर मऊ के दक्षिण टोला थाने में मुख्तार अंसारी की पत्नी और उसके सालों के समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुई थी. इस मुकदमे के बाद जून 2021 में जिला प्रशासन के द्वारा फर्म के गोदाम की बाउंड्री वालों को गिरकर कब्जा की गई और जमीन को मुक्त कराया गया. इसमें बाकी सभी आरोपी पहले ही कोर्ट में पेश हो चुके हैं लेकिन मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां  अंसारी तभी से लगातार फरार चल रही है.

Advertisement

2022 से फरार चल रही है अफशां  अंसारी

बाद में इसी मुकदमे को आधार बनाते हुए जनवरी 2022 में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. लेकिन 2022 में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी अफशां  अंसारी अभी तक फरारी चल रही है. मऊ पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार कोशिश कर रही है और गाजीपुर में भी पहले कई बार इसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी कर चुकी है लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement