Advertisement

यूपी: मऊ जेल में बंद 13 कैदी HIV पॉजिटिव, मेले में टैटू बनवाने और नशे का इंजेक्शन लेने से संक्रमण की संभावना

मऊ जिला कारागार में बंद 13 कैदी एचआईवी पॉजिटिव (HIV Positive) पाए गए हैं. जिसके चलते प्रशासन में हड़कंप मच गया. इन 13 कैदियों में से 10 बलिया के हैं, जबकि तीन मऊ जिले के हैं.

मऊ जिला जेल मऊ जिला जेल
दुर्गा किंकर सिंह
  • मऊ ,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

यूपी के मऊ जिला कारागार में बंद 13 कैदी एचआईवी पॉजिटिव (HIV Positive) पाए गए हैं. जिसके चलते प्रशासन में हड़कंप मच गया. इन 13 कैदियों में से 10 बलिया के हैं, जबकि तीन मऊ जिले के हैं. चूंकि, वर्तमान समय में बलिया की जेल निर्माणाधीन है, इसलिए वहां के कैदी इस समय मऊ जेल में बंद हैं.

मामले में जेल अधीक्षक ने कहा कि मऊ की जेल में बंद हर महिला-पुरुष बंदियों का रुटीन चेकअप कराया जाता है. संदिग्ध पाए जाने वाले बंदियों को जिला अस्पताल में स्थित एआरटी सेंटर से जांच कराकर कंफर्म किया जाता है और उसके बाद उन्हें इलाज की सुविधा दी जाती है. फिलहाल, इन सभी एचआईवी पॉजिटिव बंदियों का जिला कारागार में डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है. 

Advertisement

बकौल जेल अधीक्षक आनंद शुक्ला- जेल में बंद इन एचआईवी पॉजिटिव बंदियों में से कुछ ने बलिया के दादरी के मेले में टैटू गुदवाया था, जबकि कुछ कैदी नशे के आदी होने के कारण इंजेक्शन से ड्रग लेते थे. इसके कारण भी उनके एचआईवी पॉजिटिव होने की संभावना है.  

आनंद शुक्ला ने आगे बताया कि हमारे यहां उत्तर प्रदेश राज्य एड्स सोसाइटी का पत्र है और यह पत्र समय-समय पर हमारे पास आता रहता है. इसके अंतर्गत कारागार मुख्यालय के निर्देशानुसार हम कारागार में आने वाले हर महिला-पुरुष बंदियों का रुटीन चेकअप कराते रहते हैं और उसमें जो भी सस्पेक्टेड बंदी पाए जाते हैं उनको जिला अस्पताल स्थित एआरटी सेंटर से कंफर्मेशन कराते हैं. यहां से कंफर्म होने के बाद उनकी एआरटी सेंटर से एचआईवी इंफेक्शन की दवा उपलब्ध हो जाती है. उनका एक कार्ड भी बन जाता है, उसके अनुसार जेल के अंदर नियमित दवा देते रहते हैं. 

Advertisement

यह सारा कार्य हमारे कारागार अधिकारियों और कारागर के डॉक्टर के देखरेख में होता है. वह सभी बंदी सामान्य बैरकों में रहते हैं ताकि वह समाज की किसी भी प्रकार के दुर्भावना का शिकार न होने पाएं. हम जेल प्रशासन के लोग अप्रत्यक्ष रूप से उन पर निगाह भी रखते हैं.

जेलर का बयान

इस समय मऊ जेल में कल 13 लोग एचआईवी पॉजिटिव हैं. इनमें से 10 बलिया जनपद के हैं जबकि तीन मऊ जनपद के हैं. वर्तमान समय में बलिया जेल क्रियाशील नहीं है इसलिए वहां के बंदी मऊ जेल में ही रखे जाते हैं. कैदियों से पूछताछ और जानकारी करने पर यह पता लगा है कि कुछ बंदियों ने बलिया के दादरी के मेले में टैटू गुदवाया था, जिसके कारण यह संभावना है कि टैटू गुदवाने की वजह से उनके अंदर इंफेक्शन हुआ होगा. कुछ ऐसे भी कैदी हैं जिनका ड्रग के आदी होने का इतिहास रहा है. वह जब आपस में बैठकर इंजेक्शन के माध्यम से ड्रग को इंजेक्ट करके ड्रग लेते हैं तब उससे भी एचआईवी इंफेक्शन की प्रबल संभावना रहती है. इस समय मऊ जिला कारागार के अंदर कोई भी पैनिक स्थिति नहीं है और सब अंडर कंट्रोल है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement