Advertisement

ऊर्जा मंत्री की सभा में गुल हो गई बिजली, मोबाइल की रोशनी में दिया भाषण... फिर SDO-JE पर गिरी गाज!

उत्तर प्रदेश में ऊर्जा मंत्री की जनसभा के दौरान अचानक बिजली गुल हो गई, जिससे पूरा कार्यक्रम अंधेरे में डूब गया. स्थिति संभालने के लिए लोगों ने मोबाइल की टॉर्च जलाकर मंत्री का भाषण सुना, लेकिन इस लापरवाही पर तुरंत एक्शन लेते हुए ऊर्जा विभाग के SDO और JE को निलंबित कर दिया गया. इसके अलावा, दो अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

ऊर्जा मंत्री की सभा में कट गई बिजली. (Screengrab) ऊर्जा मंत्री की सभा में कट गई बिजली. (Screengrab)
दुर्गा किंकर सिंह
  • मऊ,
  • 27 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर मऊ में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें नगर विकास व ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा भी शामिल हुए. वे हनुमान घाट कॉलोनी स्थित हरिकेशपूरा टीसीआई मोड़ पर एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी अचानक बिजली कट गई. बिजली कटते ही अंधेरा हो गया और मोबाइल की लाइट में ऊर्जा मंत्री ने संक्षेप में संबोधित करके कार्यक्रम को समाप्त किया.

Advertisement

इस मामले के बाद बिजली विभाग के बड़े अधिकारियों ने तुरंत एक्शन लेते हुए सर्किल के जिम्मेदार एसडीओ और जेई को तत्काल निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया. इसी के साथ दो अधिकारियों पर आरोप पत्र लगाकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. इस घटना का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जहां मंत्री मोबाइल की रोशनी में जनता को संबोधित कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: यूपी: गांव की बिजली कटी तो भड़क उठा सिपाही, पावर हाउस पहुंच कर्मचारियों पर तान दी पिस्टल, फायरिंग भी की

संबंधित उपखंड अधिकारी प्रकाश सिंह और जेई ओपी कुशवाहा को निलंबित कर दिया गया है. वहीं अधिशासी अभियंता भुवन राज सिंह और अधीक्षण अभियंता संजीव वैश्य को आरोप पत्र देकर इस लापरवाही के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है.

गौरतलब है कि मऊ जनपद के जीवन नाम छात्रावास के मैदान में प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है, जिसका आज आखिरी दिन है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर विकास उर्जा मंत्री एके शर्मा शामिल होने पहुंचे. इसी कार्यक्रम में कल मऊ के हनुमान घाट के पास एक जनसभा में बिजली कट गई. ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम के दौरान बिजली कटने के बाद बड़ी कार्रवाई की गई, जिससे बिजली विभाग में हड़कंप मच गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement