Advertisement

तीन पत्नियों वाले मंजर अली... एक ने लिखाई गुमशुदगी की रिपोर्ट, दूसरी ढूंढते हुए पहुंची थाने, तीसरी के पास मिले मौलाना

लखनऊ में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक मौलाना गायब हुए, तो दो महिलाओं ने दावा किया कि उनके पति लापता हो गए हैं. एक पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच की, तो पता चला मौलाना तीसरी पत्नी के पास पहुंच गए थे. पुलिस ने फिलहाल गुमशुदा हुए मौलाना को गोंडा से बरामद कर फिर पहली पत्नी के हवाले कर दिया.

लखनऊ पुलिस ने मौलाना मंजर अली को गोंडा से बरामद किया है. लखनऊ पुलिस ने मौलाना मंजर अली को गोंडा से बरामद किया है.
संतोष शर्मा
  • लखनऊ ,
  • 12 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक मौलाना गायब हुए, तो दो महिलाओं ने दावा किया कि उनके पति लापता हो गए हैं. एक पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच की, तो पता चला मौलाना तीसरी पत्नी के पास पहुंच गए थे. पुलिस ने फिलहाल गुमशुदा हुए मौलाना को गोंडा से बरामद कर फिर पहली पत्नी के हवाले कर दिया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि 16 फरवरी को सआदतगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले मौलाना मंजर अली अचानक घर से लापता हो गए. पत्नी ने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कोई अता-पता नहीं चला. इसके बाद उनकी पहली पत्नी ने 19 फरवरी को सआदतगंज थाने में मौलाना की गुमशुदगी का केस दर्ज करा दिया. 

यह भी पढ़ें- UP: ईद की खुशी का माहौल गम में बदला… पहले मटन खरीदने को लेकर हुआ विवाद, चाकुओं से गोदकर युवक की निर्मम हत्या

पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू ही की थी कि इसी बीच दूसरी महिला ने आकर दावा किया कि उनके पति मंजर अली गुमशुदा हो गए हैं. पुलिस समझ गई कि मामला दो पत्नियों के बीच का है. इस बीच पुलिस ने परिजनों के द्वारा दिए गए मौलाना के मोबाइल नंबर की कॉल लोकेशन निकाली, तो पता चला मौलाना साहब गोंडा में हैं.

Advertisement

पुलिस की एक टीम तुरंत मौलाना की तलाश में गोंडा के लिए रवाना हो गई. वहां जाने के बाद पता चला कि वह अपनी तीसरी पत्नी के पास सकुशल रह रहे हैं. फिलहाल सआदतगंज पुलिस ने गुमशुदा हुए मौलाना मंजर अली को बरामद कर गुमशुदगी दर्ज करने वाली पहली पत्नी के हवाले कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement