Advertisement

'खुदा से डरें, जो रोजे छूट गए उन्हें पूरा करें', Champions Trophy विजय के बाद Mohammed Shami पर फिर बोले बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन

बरेली निवासी मौलाना शहाबुद्दीन रजवी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर बधाई दी है. हालांकि, इस दौरान भी मौलाना शहाबुद्दीन ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी को नसीहत दी है.

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी और मोहम्मद शमी मौलाना शहाबुद्दीन रजवी और मोहम्मद शमी
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली ,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

यूपी के बरेली निवासी मौलाना शहाबुद्दीन रजवी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर बधाई दी है. हालांकि, इस दौरान भी मौलाना शहाबुद्दीन ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी को नसीहत दी है. मौलाना ने कहा है कि शमी के जो रोजे क्रिकेट मैच खेलने के दौरान रह गए हैं, उनको आगे रखा जाए और इस्लाम के उसूल और नियमों का पालन किया जाए. 

Advertisement

बता दें कि बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने बीते दिनों भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर रोजा ना रखने को लेकर नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा था कि शमी ने रमजान में रोजा ना रखकर गुनाह किया है. उनसे बड़ा अपराध हुआ है. इसके लिए उन्हें अल्लाह से माफी मांगनी चाहिए. हालांकि, उनके इस बयान के बाद तमाम नेता, धर्म गुरु  मोहम्मद शमी के समर्थन में आ गए थे. 

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी के समर्थन में यूपी के तमाम मौलाना और बीजेपी नेता, जानिए रोजा विवाद पर किसने क्या कहा?

रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के बाद मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने टीम इंडिया को बधाई दी और खुशी जाहिर की. साथ ही मोहम्मद शमी को नसीहत देते हुए कहा कि जो रोजे क्रिकेट के दौरान रह गए हैं उनको नियम से आगे रखा जाए. शमी इस्लाम के नियमों को लेकर लोगों में अच्छा संदेश दें. 

Advertisement

क्या बोले बरेली के मौलाना?

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने टीम इंडिया की जीत पर मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि मुझे खुशी हुई कि टीम इंडिया ने कामयाबी हासिल की. मैं टीम इंडिया के कप्तान, तमाम खिलाड़ी और मोहम्मद शमी साहब को इस कामयाबी पर दिल की गहराइयों के साथ मुबारकबाद पेश करता हूं. उन्होंने भारत का झंडा पूरी दुनिया में बुलंद कर दिया. 

यह भी पढ़ें: 'Mohammed Shami ने रोजा ना रखकर गुनाह किया, माफी मांगें', Ind Vs Aus मैच में क्रिकेटर के एनर्जी ड्रिंक पीने पर भड़के बरेली के मौलाना

मौलाना ने आगे कहा कि मोहम्मद शमी जो रोजे नहीं रख पाए हैं, वो रोजे रमजान शरीफ के बाद रख लें. वो जब अपने घर वापस जाएं तो अपने परिवार के लोगों को समझाएं कि शरीयत का मजाक ना बनाएं. शरीयत के वसूलों पर हर हाल में अमल करना होगा. खुदा व रसूल से डरें. एक ना एक दिन कयामत का भी सामना करना पड़ेगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement