Advertisement

'जगह-जगह संविधान लहराना और नीले रंग के कपड़े पहनना...', अंबेडकर को लेकर राहुल गांधी पर भड़कीं मायावती

अंबेडकर को लेकर अमित शाह की टिप्पणी के बाद से विपक्ष लगातार बीजेपी पर गृहमंत्री से माफी की मांग कर रहा है. इसको लेकर विपक्ष के सांसद लगातार संसद में अंबेडकर की फोटो लेकर प्रदर्शन भी कर रहे थे. इसके अलावा राहुल गांधी जिस तरह लगातार जगह-जगह संविधान लहराते हैं. इन मुद्दों को लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को ही घेरा है.

राहुल गांधी पर भड़कीं मायावती (फाइल फोटो) राहुल गांधी पर भड़कीं मायावती (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 20 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में बाबा साहेब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल बीजेपी पर हमलावर हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी कहा है कि अमित शाह को उन शब्दों को वापस लेकर पश्चाताप करना चाहिए. इतना ही नहीं मायावती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर कहा कि जगह-जगह संविधान लहराना और नीले रंग के कपड़े पहनना दिखावे की सस्ती राजनीति है.

Advertisement

मायावती ने कहा कि संसद में दलित और उपेक्षित वर्गों के मसीहा परमपूज्य बाबा साहेब अंबेडकर के बारे में अमित शाह ने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है, उससे इन वर्गों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है. ऐसे में उन शब्दों को वापस लेकर इनको पश्चाताप भी जरूर करना चाहिए.  

'...तो अमित शाह अपना असली बयान बता दें', बाबा साहेब विवाद पर बोले प्रकाश आंबेडकर

कांग्रेस, बीजेपी और उसके सहयोगी पर भड़कते हुए बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि इनकी चाल, चरित्र और चेहरा बाबा साहेब अंबेडकर और उनके करोड़ों दलित-पिछड़े, शोषित-पीड़ित अनुयाइयों के हित व कल्याण के प्रति हमेशा संकीर्ण, जातिवादी रहने के कारण इनके सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक हालात लगातार बदतर हैं. इस बात से इनकार करना असंभव है. 

अमित शाह के अधूरे वीडियो क्लिप से आंबेडकर को लेकर कैसे हुई राजनीति गर्म

Advertisement

उन्होंने इन दलों को एक ही थैली के चट्टे-बट्टे बताते हुए कहा कि अंबेडकर के प्रति दिल से सम्मान नहीं करना और उनके अनुयाइइयों के खिलाफ अन्याय-अत्याचार तथा इनको संवैधानिक व कानूनी हक देने के बजाय छीनने में भी यह पार्टियां एक ही थैली के चटटे-बट्टे हैं. इसको लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच जारी तकरार केवल वोट के स्वार्थ की राजनीति है.  

राहुल गांधी को संविधान लहराने पर घेरा 

मायावती ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि संविधान का जगह-जगह लहराना और नीला रंग पहनना आदि दिखावे की सस्ती राजनीति है. यह सब करने के पहले सत्ता व विपक्ष दोनों को अपने दिल में पड़े संकीर्णता, जातिवाद एवं द्वेष आदि के कालेपन को साफ करके पाक-साफ करना होगा तभी इन वर्गों का व देश का भी सही हित संभव है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement