Advertisement

मायावती के एक और भतीजे की सियासत में होगी एंट्री? बसपा की बैठक में पिता और भाई के साथ ईशान भी पहुंचे

मायावती ने बसपा के यूपी संगठन की समीक्षा बैठक बुलाई है. इस बैठक में आनंद कुमार और आकाश आनंद के साथ ईशान आनंद भी पहुंचे हैं. ईशान एक दिन पहले ही मायावती के जन्मदिन के मौके पर भी उनके साथ नजर आए थे.

आनंद कुमार, आकाश आनंद और ईशान आनंद आनंद कुमार, आकाश आनंद और ईशान आनंद
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 16 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

यूपी में मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर जारी गहमागहमी के बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी एक्टिव मोड में आ गई है. बसपा प्रमुख मायावती ने राजधानी लखनऊ के मॉल एवेन्यू स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में यूपी के संगठन की समीक्षा बैठक बुला ली है. इस बैठक में बसपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ ही सभी जिलाध्यक्षों और अन्य पदाधिकारियों को बुलाया गया है.

Advertisement

गुरुवार को बसपा की इस बैठक में शामिल होने मायावती के भाई आनंद कुमार भी अपने पुत्र ईशान और आकाश आनंद के साथ पहुंचे. आकाश आनंद बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर और मायावती के उत्तराधिकारी भी हैं लेकिन ईशान आनंद के लिए यह पहला मौका है जब वह पार्टी की किसी बैठक में शामिल हो रहे हैं.

क्या सियासत में आएंगे ईशान आनंद?

ईशान आनंद के बसपा की बैठक में पहुंचने के साथ ही अब इस तरह के चर्चा तेज हो गई है कि मायावती जल्द ही उन्हें भी सियासत में लॉन्च कर सकती हैं. ऐसी चर्चाएं बेवजह भी नहीं. ईशान एक दिन पहले ही अपने भाई और पिता के साथ बुआ मायावती के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच पर नजर आए थे.

यह भी पढ़ें: मायावती को SC से बड़ी राहत, 15 साल बाद बंद हुआ मूर्तियां बनवाने के खिलाफ चल रहा केस

Advertisement

मायावती के साथ मंच पर आए थे नजर

लंदन से लॉ की पढ़ाई करके लौटे ईशान का परिचय खुद मायावती ने कराया था और यह बताया था कि फिलहाल वे अपने पिता के कारोबार में हाथ बंटा रहे हैं. ईशान के सियासी आगाज के कयास तभी से ही लगाए जा रहे थे कि अब उनके बैठक में पहुंचने से इसे और हवा मिल गई है. इस तरह की चर्चा के पीछे बसपा का सिकुड़ता जनाधार भी एक वजह बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: मायावती के जन्मदिन पर मंच पर दिखा छोटा भतीजा ईशान, आकाश आनंद को पहले ही दे रखी है जिम्मेदारी

यूपी चुनाव 2022 में एक सीट ही जीत सकी बसपा 2024 के आम चुनाव में खाता तक नहीं खोल सकी थी. हाल ही में नौ विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में भी बसपा का प्रदर्शन दयनीय रहा. इसके बाद बसपा प्रमुख मायावती ने खुद यह ऐलान किया था कि अब हमारी पार्टी किसी भी उपचुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारेगी. बसपा ने मिल्कीपुर उपचुनाव से भी दूरी बना ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement