Advertisement

मायावती के भतीजे आकाश आनंद को मिली Y कैटेगिरी की सुरक्षा, लोकसभा चुनाव से पहले MHA का फैसला

मायावती ने आकाश आनंद को 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव के पहले जनता के सामने पेश किया था. इसके बाद से ही आकाश प्रदेश की राजनीति में काफी एक्टिव नजर आते रहे हैं. वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई दफे सत्ताधारी बीजेपी पर निशाना भी साधते दिखे. बसपा ने 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान आकाश को स्टार प्रचारक की लिस्ट में भी शामिल किया था.

आकाश आनंद और मायावती (फाइल फोटो) आकाश आनंद और मायावती (फाइल फोटो)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 01 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST

मायावती के भतीजे आकाश आनंद को Y कैटेगिरी की सुरक्षा दी गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ये फैसला लिया है. 28 वर्षीय आकाश को मायावती ने पिछले साल दिसंबर में अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था. दरअसल, आकाश आनंद मायावती के छोटे आनंद कुमार के बेटे हैं. उन्होंने लंदन के नामी कॉलेज से MBA करने के बाद 2017 में राजनीति में एंट्री ली थी. 

Advertisement

मायावती ने आकाश आनंद को 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव के पहले जनता के सामने पेश किया था. इसके बाद से ही आकाश प्रदेश की राजनीति में काफी एक्टिव नजर आते रहे हैं. वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई दफे सत्ताधारी बीजेपी पर निशाना भी साधते दिखे. बसपा ने 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान आकाश को स्टार प्रचारक की लिस्ट में भी शामिल किया था.

बता दें कि Y कैटेगिरी की सुरक्षा कम खतरे वाले लोगों को दी जाती है. इसमें कुल 8 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं. इस कैटेगिरी के तहत जिस वीआईपी को सुरक्षा दी जाती है, उसके साथ पांच आर्म्ड स्टैटिक गार्ड उसके घर पर लगाए जाते हैं. साथ ही तीन शिफ्ट में तीन पीएसओ सुरक्षा प्रदान करते हैं.

गृह मंत्रालय की सुरक्षा की 'येलो बुक' के में अलग-अलग कैटेगिरी की सुरक्षा का ब्यौरा होता है. इसमें बताया गया है कि किस कैटेगिरी में कितने सुरक्षाकर्मी वीआईपी की सुरक्षा में लगे होते हैं. इस येलो बक में Z प्लस, Z कैटेगिरी, Y प्लस कैटेगिरी, Y कैटेगिरी और X कैटेगिरी शामिल है.

Advertisement

Z प्लस कैटेगिरी 

Z प्लस कैटेगिरी की सुरक्षा में VIP के चारो तरफ कड़ा सुरक्षा का पहरा होता है. इसमें 58 कमांडो सुरक्षा में तैनात होते हैं. Z प्लस कैटेगिरी की सुरक्षा में 24 जवान, 2 एस्कॉर्ट राउंड द क्लॉक, 5 वाचर्स दो शिफ्ट में रहते हैं. एक इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर इंचार्ज के तौर पर तैनात रहता है. वीआईपी के घर में आने जाने वाले लोगों के लिए 6 फ्रीस्किंग और स्क्रीनिंग करने वाले तैनात रहते हैं और इसके साथ ही राउंड द क्लॉक ट्रेंड 6 ड्राइवर होते हैं. 

Z कैटेगिरी की सुरक्षा

जेड श्रेणी की सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षागार्ड तैनात होते हैं. आर्म्ड फोर्स के 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड वीआईपी के घर पर रहते हैं. 6 राउंड द क्लॉक पीएसओ, तीन शिफ्ट में 12 आर्म्ड स्कॉर्ट के कमांडो, 2 वॉचर्स शिफ्ट में और 3 ट्रेंड ड्राइवर राउंड द क्लॉक मौजूद रहते हैं.

Y प्लस कैटेगिरी की सुरक्षा

इस प्रकार की सुरक्षा में आर्म्ड पुलिस के 11 कमांडो तैनात किए जाते हैं, जिसमें 5 पुलिस के स्टैटिक जवान वीआईपी की सुरक्षा के लिए उनके घर और आसपास रहते हैं साथ ही 6 पीएसओ तीन शिफ्ट में सुरक्षा करते हैं.

Y कैटेगिरी की सुरक्षा

यह सुरक्षा कम खतरे वाले लोगों को दी जाती है. इसमें कुल 8 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं. जिसमें जिस वीआईपी को सुरक्षा दी जाती है, उसमें पांच आर्म्ड स्टैटिक गार्ड उसके घर पर लगाए जाते हैं. साथ ही तीन शिफ्ट में तीन पीएसओ सुरक्षा प्रदान करते हैं.

Advertisement

X कैटेगिरी की सुरक्षा

इस श्रेणी में 3 सुरक्षा गार्ड तैनात होते हैं. जिसमें एक पीएसओ (व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी) होता है. देश में काफी लोगों को एक्स श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है. इस सुरक्षा में कोई कमांडो शामिल नहीं होता है. सिर्फ 3 शिफ्ट में एक-एक पीएसओ वीआईपी अपने साथ लेकर चल सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement