Advertisement

UP: MBBS छात्रा का रेलवे ट्रैक पर मिला शव, क्लास में पढ़ने वाले छात्र पर हत्या का आरोप

छात्रा कृतिका चौहान बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज की MBBS के प्रथम वर्ष में थीं. कृतिका चौहान का गुरुवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस को शव रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ था. सूचना मिलते ही छात्रा के परिजन पहुंचे और उसके साथी कुणाल सैनी पर हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है.

(सांकेतिक फोटो) (सांकेतिक फोटो)
संदीप सैनी
  • मुजफ्फरनगर,
  • 26 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में रेलवे ट्रैक के किनारे MBBS छात्रा का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतका के परिजनों ने उसके सहपाठी पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक छात्रा के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज आरोपी छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक छात्रा कृतिका चौहान बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस के प्रथम वर्ष में थीं. कृतिका चौहान का गुरुवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस को शव रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ था. सूचना मिलते ही छात्रा के परिजन पहुंचे और उसके साथी कुणाल सैनी पर हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई. मृतक छात्रा के जीजा प्रोफेसर आर्य सेंगर का कहना है कि साली  कृतिका चौहान की कुछ सहपाठियों ने उसकी हत्या की है.

रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थिति में मिली छात्रा की लाश 

वहीं आरोपी छात्र कुणाल का कहना है कि वो रेलवे ट्रैक के किनारे चलते-चलते गिर गई और ट्रेन से टकरा गई और उसकी मौत हो गई. जबकि डेड बॉडी देखकर ऐसा नहीं लग रहा है कि वह ट्रेन से टकराई है. अगर वो ट्रेन से टकराती तो उसके शरीर पर निशान होते. मृतका के जीजा कहना है कि इस मामले की गहराई से जांच की जाए और आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए.

Advertisement

मृतका के परिजनों ने लगाया छात्रा के सहपाठी पर हत्या का आरोप 

इस मामले पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि थाना मंसूरपुर में डेडिकेटेड फीड कॉरिडोर का पुल है. वहां एक लड़की की लाश मिली. मृतका मूल रूप से जनपद औरैया की रहने वाली थी और यहां बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा थी. जांच में पता चला है कि वह अपने क्लास के सहपाठी के साथ यहां आई थी और संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने सहपाठी पर हत्या का आरोप लगया है. इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement