Advertisement

वाराणसी: कांवड़ यात्रा के रूट पर आने वाले वाली मीट की दुकानें बंद कराएं, नगर निगम ने दिए निर्देश

नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारी को भी निर्देशित कर दिया है. नगर आयुक्त ने अधिकारियों निर्देश दिए हैं कि पूरे सावन भर मीट-मांस की दुकानें, जो कांवड़ मार्ग पर आती हैं, उन्हें बंद करा दिया जाए ताकि कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई और समस्या का सामना न करना पड़े.

वाराणसी में कांवड़ यात्रा के रूट पर बंद रहेंगी मीट की दुकानें वाराणसी में कांवड़ यात्रा के रूट पर बंद रहेंगी मीट की दुकानें
रोशन जायसवाल
  • वाराणसी,
  • 21 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के रूट पर दुकानदारों को अपनी दुकानों पर नेमप्लेट लगाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं अब वाराणसी में नगर निगम में एक आदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर मीट की दुकानें पूरे सावन महीने तक बंद रहेंगी. 

वाराणसी नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि मेयर की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि वाराणसी नगर निगम सीमा के अंतर्गत आने वाले सभी कांवड़ मार्गों पर मीट की दुकानें बंद रहेंगी. 

Advertisement

नगर आयुक्त ने दिए निर्देश

इसे लेकर नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारी को भी निर्देशित कर दिया है. नगर आयुक्त ने अधिकारियों निर्देश दिए हैं कि पूरे सावन भर मीट-मांस की दुकानें, जो कांवड़ मार्ग पर आती हैं, उन्हें बंद करा दिया जाए ताकि कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई और समस्या का सामना न करना पड़े. 

सर्वे करवाकर जल्द से जल्द बंद कराएं दुकानें

उन्होंने बताया कि चूंकि कांवड़िये कई मार्गों से आते हैं इसलिए इसका सर्वे करवाकर जल्द से जल्द मीट-मांस की दुकानें कड़ाई से बंद करा दी जाएं. प्रदेश में कांवड़ यात्रा के रूट पर खाने-पीने की दुकानों के अलावा मुजफ्फरनगर में पुलिस की ओर से टायर पंचर की दुकानों और नाई का काम करने वालों की दुकानों पर भी दुकान मालिक के नाम के पोस्टर लगवाए जा रहे हैं.

Advertisement

प्रदेशभर में जारी किया गया आदेश

बीते दिनों उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कांवड़ रूट के दुकानों-ठेले वालों के लिए एक आदेश जारी किया था. आदेश में कहा गया है कि सभी दुकानों, ठेलों पर अपना नाम लिखें जिससे कांवड़ यात्री जान सके कि वो किस दुकान से सामान खरीद रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement