Advertisement

Meerut: थाने में हंगामा करने लगे भाजपाई, MLA भी धरने पर बैठे... जानिए क्या है मामला

उत्तर प्रदेश के मेरठ में भाजपाइयों ने थाने पर हंगामा कर दिया. मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपाई थाने पहुंचे और हंगामा किया. विधायक के थाने पहुंचने की सूचना पर सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया भी थाने पहुंचे और उन्होंने समझाने की कोशिश की, लेकिन हंगामा काफी देर तक चलता रहा.

थाने में बीजेपी नेताओं का हंगामा थाने में बीजेपी नेताओं का हंगामा
उस्मान चौधरी
  • मेरठ,
  • 01 जून 2023,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

मेरठ में बुधवार की रात को पुलिसकर्मियों पर बीजेपी पार्षद से अभद्रता करने का आरोप लगा. इसके बाद भाजपाइयों ने थाने पर हंगामा कर दिया. मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपाई थाने पहुंचे और हंगामा किया. सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन काफी देर तक हंगामा चलता रहा.

मामला मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र का है, जहां बुधवार शाम बाइक और कार का एक्सीडेंट हो गया था. इसके बाद पुलिसकर्मी कुछ लोगों को थाने ले आए. थोड़ी देर बाद ही वार्ड नंबर 44 से पार्षद उत्तम सैनी भी वहां पहुंच गए. आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उत्तम सैनी से अभद्रता की.

Advertisement

इसकी सूचना मिलते ही कैंट विधायक अमित अग्रवाल भी समर्थकों सहित थाने पहुंच गए और थाने का घेराव करते हुए हंगामा कर दिया. विधायक के थाने पहुंचने की सूचना पर सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया भी थाने पहुंचे और उन्होंने समझाने की कोशिश की, लेकिन हंगामा काफी देर तक चलता रहा.

इसके बाद भाजपाइयों द्वारा शिकायत पर कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद ही हंगामा खत्म हुआ. वहीं इस मामले में बीजेपी के कैंट विधायक अमित अग्रवाल का कहना है कि गिरफ्तारी नहीं दुर्व्यवाहर किया गया, इसकी शिकायत एसपी सिटी और सीओ से की गई, उस शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी, कार्यवाही की मांग हमने की थी वह की जाएगी.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement