Advertisement

पुलिस ने खुद बाइक में रखा तमंचा! फिर आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर ले गई, सामने आया CCTV

यूपी के मेरठ में एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उसके घर में घुसकर पुलिस ने बाइक में खुद तमंचा रख दिया. इसके बाद आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की. पुलिस की यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने जांच की बात कही है.

सीसीटीवी में दिख रहा सिपाही. (Video Grab) सीसीटीवी में दिख रहा सिपाही. (Video Grab)
उस्मान चौधरी
  • मेरठ,
  • 28 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ के थाना खरखोदा क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यहां के लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बाइक में टंगे थैले से तमंचा निकालकर रख दिया. इसके बाद तमंचा बरामद करने की कहानी रच दी. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अफसरों ने जांच की बात कही है.

वीडियो में दिख रहा है कि कुछ पुलिसकर्मी घर में घुसे हैं. वहां एक पुलिसकर्मी ने बाइक में कुछ रख दिया. इसके बाद कुछ और पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और बाइक से तमंचा बरामद करने की बात कही. आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिस ने खुद ही बाइक में तमंचा रख दिया, इसके बाद बरामदगी की कहानी रच दी.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार, मेरठ के खरखोदा थाने क्षेत्र के खदावली गांव निवासी अशोक त्यागी का परिवार के लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. मामला कोर्ट में विचाराधीन है. आरोप है कि दूसरा पक्ष पुलिस से मिलकर उत्पीड़न कर रहा है. 

पीड़ित महिला ने पुलिस पर क्या आरोप लगाए?

पीड़िता राखी त्यागी ने कहा कि 26 सितंबर 2023 को पुलिस ने घर में आकर अंकित को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पति की बाइक में लगे बैग में खुद तमंचा रखा, इसके बाद वहां से तमंचा बरामद करने की कहानी रच दी. यह सब सीसीटीवी में कैद हो गया है. राखी त्यागी ने कहा कि उनके घर से अंकित को पुलिस जबरन थाने ले गई. पुलिस लगातार डीवीडी लेने का प्रयास कर रही है. पुलिस अधिकारियों से भी मिलने नहीं दिया जा रहा है.

Advertisement

पुलिस पर लगे आरोपों को लेकर क्या बोले एसपी?

इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद मेरठ के एसपी देहात कमलेश बहादुर ने जांच की बात कही है. उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बाइक में तमंचा रखा हुआ है. सूचना पर पुलिस वहां गई और छानबीन की. इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी दिखाई दे रहे हैं. उन पर आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिस ने कुछ संदिग्ध चीज वहां रखी. इसकी जांच की जा रही है. जो भी जांच में तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement