
उत्तर प्रदेश के मेरठ के थाना खरखोदा क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यहां के लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बाइक में टंगे थैले से तमंचा निकालकर रख दिया. इसके बाद तमंचा बरामद करने की कहानी रच दी. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अफसरों ने जांच की बात कही है.
वीडियो में दिख रहा है कि कुछ पुलिसकर्मी घर में घुसे हैं. वहां एक पुलिसकर्मी ने बाइक में कुछ रख दिया. इसके बाद कुछ और पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और बाइक से तमंचा बरामद करने की बात कही. आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिस ने खुद ही बाइक में तमंचा रख दिया, इसके बाद बरामदगी की कहानी रच दी.
यहां देखें वीडियो
जानकारी के अनुसार, मेरठ के खरखोदा थाने क्षेत्र के खदावली गांव निवासी अशोक त्यागी का परिवार के लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. मामला कोर्ट में विचाराधीन है. आरोप है कि दूसरा पक्ष पुलिस से मिलकर उत्पीड़न कर रहा है.
पीड़ित महिला ने पुलिस पर क्या आरोप लगाए?
पीड़िता राखी त्यागी ने कहा कि 26 सितंबर 2023 को पुलिस ने घर में आकर अंकित को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पति की बाइक में लगे बैग में खुद तमंचा रखा, इसके बाद वहां से तमंचा बरामद करने की कहानी रच दी. यह सब सीसीटीवी में कैद हो गया है. राखी त्यागी ने कहा कि उनके घर से अंकित को पुलिस जबरन थाने ले गई. पुलिस लगातार डीवीडी लेने का प्रयास कर रही है. पुलिस अधिकारियों से भी मिलने नहीं दिया जा रहा है.
पुलिस पर लगे आरोपों को लेकर क्या बोले एसपी?
इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद मेरठ के एसपी देहात कमलेश बहादुर ने जांच की बात कही है. उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बाइक में तमंचा रखा हुआ है. सूचना पर पुलिस वहां गई और छानबीन की. इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी दिखाई दे रहे हैं. उन पर आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिस ने कुछ संदिग्ध चीज वहां रखी. इसकी जांच की जा रही है. जो भी जांच में तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.