
मेरठ पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से दो अवैध पिस्टल, 70,000 रुपये कैश और एक क्रेटा कार बरामद की गई है. यह कार्रवाई पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन 'शस्त्र' के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य अवैध हथियारों के कारोबार पर नकेल कसना है. कुछ दिन पहले 4 मार्च को भी मेरठ पुलिस ने एक असलहा फैक्ट्री पर छापेमारी कर 13 अवैध पिस्टल और अन्य सामान बरामद किया था.
दरअसल, मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के हुमायूं नगर में 4 मार्च को पुलिस ने छापेमारी कर अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की और वहां से मोइज नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया था. आरोपी ने अपने घर की तीसरी मंजिल पर फैक्ट्री लगा रखी थी. वह पहले कैंची बनाने का काम करता था. इसके बाद उसने एक हथियार कारीगर के पास काम सीख कर फैक्ट्री लगा ली.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में पकड़ा गया 50 हजार का इनामी असलहा तस्कर धर्मेंद्र मिश्रा, पांच महीनों से तलाश रही थी पुलिस
फैक्ट्री में बाकायदा बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट लॉक लगा रखा था, जो सिर्फ आरोपी के फिंगरप्रिंट से ही खुलता था. पुलिस ने वहां से 13 तैयार और कई अधबनी पिस्टल बरामद की थीं. इसी के साथ बड़ी मात्रा में मैगजीन और हथियार के उपकरण बरामद किए थे. पूछताछ में उसने अपने दो अन्य साथियों के नाम बताए थे. यह दोनों पिस्टल को अलग-अलग जिलों में बेचने का काम करते थे. अब पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
मेरठ के एसपी देहात ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनके नाम यशपाल और राजकुमार हैं. यशपाल अलीगढ़ का रहने वाला है, जबकि राजकुमार बुलंदशहर का रहने वाला है. पुलिस ने दोनों के पास से 70 हजार रुपये ,2 अवैध पिस्टल और एक कार बरामद की है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
मेरठ के एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि मेरठ में 4 मार्च को लोहिया नगर थाना क्षेत्र में हुमायूं नगर में एक मुईज नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जो अवैध शस्त्र फैक्ट्री के साथ गिरफ्तार हुआ था. इस मामले में आज दो व्यक्ति गिरफ्तार किए गए हैं, जिनका नाम यशपाल निवासी अलीगढ़ और दूसरा थाना सिकंदराबाद बुलंदशहर का रहने वाला राजकुमार है. राजकुमार मुइज से जुड़ा हुआ है. इस पर दो मर्डर और एक गैंगस्टर का केस दर्ज है. कई अन्य लोगों के नाम भी प्रकाश में आए हैं, उनकी तलाश की जा रही है.