Advertisement

मेरठ: गोकशी की घटनाओं को लेकर बड़ी कार्रवाई, 4 पुलिसकर्मी निलंबित

उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस के एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को मंगलवार को बताया कि पिछले कुछ दिनों में जिले में गोहत्या की घटनाओं को लेकर एक चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

गौकशी की घटनाओं को लेकर 4 पुलिसकर्मी निलंबित गौकशी की घटनाओं को लेकर 4 पुलिसकर्मी निलंबित
aajtak.in
  • मेरठ,
  • 04 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने एक न्यूज एजेंसी को मंगलवार को बताया कि पिछले कुछ दिनों में जिले में गोहत्या की घटनाओं को लेकर एक चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई सोमवार को फूलबाग पुलिस चौकी क्षेत्र में गोवंश के अवशेष मिलने के बाद की गई. इस अवशेष की बरामदगी के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक पूर्व युवा विंग नेता के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया.

Advertisement

रविवार को भी इसी क्षेत्र में गोवंश के अवशेष मिले थे, जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने फिर प्रदर्शन किया.  वहीं, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संबंधित पुलिस टीमों को इस तरह की घटना न आने पाए, इसको लेकर कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया. बावजूद इसके इस तरह की घटनाएं आ रही थी. जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने सोमवार रात को फूलबाग पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक महेश कुमार, उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह और कांस्टेबल प्रकाश और पवन को उनकी कथित निष्क्रियता के लिए निलंबित करने का आदेश दिया.

यह भी पढ़ें: हत्या, पशु चोरी और गोकशी... उत्तराखंड में मुठभेड़ के बाद ऐसे पकड़ा गया वॉन्टेड पशु तस्कर तस्लीम

एसएसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को गोहत्या पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए और ऐसा न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी. प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व नेता अंकित चौधरी ने दावा किया कि स्थानीय निवासियों ने उन्हें रविवार को गाय के शव मिलने की सूचना दी थी.

Advertisement

लोगों के आक्रोश के बाद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया था कि 48 घंटे के भीतर मामले को सुलझा लिया जाएगा. हालांकि, इस समय सीमा के समाप्त होने से पहले ही सोमवार को सूरजकुंड सीताराम पुलिया के पास और शव मिले, जिससे तनाव और बढ़ गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement