Advertisement

फिल्म की क्लिप देखने पर इंग्लैंड की कंपनी देगी मोटा मुनाफा... झांसा देकर दो डॉक्टरों को लगा दिया ₹3.5 करोड़ का चूना

मूवी क्लिप देखने और सबमिट करने पर मोटी रकम देने का दावा करने वाली कंपनी के झांसे में आकर डॉक्टर से 3 करोड़ 7 लाख 55 हजार 400 रुपये अलग-अलग बैंक खातों में जमा कराए गए. बाद में आरोपियों ने रकम लौटाने से इनकार कर दिया और उनके फोन भी बंद हो गए.

प्रतीकात्मक फोटो: AI प्रतीकात्मक फोटो: AI
उस्मान चौधरी
  • मेरठ ,
  • 04 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

यूपी के मेरठ में दो डॉक्टरों से इंग्लैंड की कथित फिल्म कंपनी में निवेश के नाम पर 3.5 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपियों ने मूवी क्लिप देखकर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर यह रकम हड़प ली. पीड़ित डॉक्टर सुरक्षा बंसल और अतुल गुप्ता ने मेडिकल थाने में आरोपी दंपति अतुल सक्सेना, उनकी पत्नी रचना वर्मा और उनकी बेटियों अदिति सोनी व यशस्वी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस जांच में जुट गई है.
 
जागृति विहार की कीर्ति पैलेस कॉलोनी निवासी डॉ. सुरक्षा बंसल ने शिकायत में बताया कि 8 नवंबर 2024 को रचना वर्मा ने उन्हें फोन कर अपनी कंपनी RPC के 10 नवंबर को होने वाले इनाम वितरण और सेमिनार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनने का न्योता दिया. कार्यक्रम में शामिल होने पर रचना और उनके पति अतुल सक्सेना ने बताया कि RPC इंग्लैंड की कंपनी है, जो 1974 से फिल्म प्रोडक्शन और प्रमोशन में सक्रिय है. 

Advertisement

इस साल भारत में रजिस्ट्रेशन के बाद यह लोगों से एक साल के लिए जमानत राशि लेकर प्रतिदिन मूवी क्लिप देखने और सबमिट करने पर मोटी रकम देने का दावा करती है. इस झांसे में आकर डॉ बंसल से 3 करोड़ 7 लाख 55 हजार 400 रुपये अलग-अलग बैंक खातों में जमा कराए गए. बाद में आरोपियों ने रकम लौटाने से इनकार कर दिया और उनके फोन भी बंद हो गए.

इसी तरह, डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि अतुल सक्सेना, रचना वर्मा और उनकी बेटियों अदिति सोनी और यशस्वी ने उन्हें भी उसी तरह का लालच देकर 49 लाख 16 हजार 800 रुपये ठग लिए. दोनों डॉक्टरों की शिकायत पर मेडिकल थाने में अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया, "थाना मेडिकल क्षेत्र के दो डॉक्टरों, डॉ सुरक्षा बंसल और डॉ अतुल गुप्ता, ने तहरीर दी थी कि उनसे एक फर्म में निवेश के नाम पर साढ़े तीन करोड़ रुपये से अधिक की ठगी हुई है. इस मामले में दो केस दर्ज किए गए हैं और विवेचनात्मक कार्रवाई जारी है. जाँच में जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी." पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और ठगी की रकम के लेन-देन की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement