
मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड में एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें कातिल मुस्कान अपनी बेटी पीहू और पति सौरभ के साथ डांस करते हुए नजर आ रही है. 28 फरवरी को पीहू का जन्मदिन था और माना जा रहा है कि यह वीडियो उसी दिन का हो. वीडियो में मुस्कान अपने पति और बेटी के साथ एक रेस्टोरेंट में मस्ती से डांस कर रही है. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये कब का है, लेकिन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वैसे लोगों का कहना है कि यह वीडियो मुस्कान की चालाकी और शातिरपने का सबूत है. वह अपने पति की हत्या की पूरी योजना पहले से बना चुकी थी, लेकिन दुनिया के सामने खुद को एक आदर्श पत्नी दिखाने के लिए उसने ऐसा उसके साथ ऐसे झूम रही है जैसे उससे कितना प्यार करती हो.
साजिश जो महीनों पहले रची गई थी
मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ को रास्ते से हटाने की साजिश महीनों पहले ही रच ली थी. पति की हत्या से पहले, वह उसे प्यार का झूठा एहसास कराती रही, ताकि किसी को भी उसके इरादों पर शक न हो. 4 मार्च की रात मुस्कान ने अपने पति सौरभ को खाने में नशीला पदार्थ दे दिया. जब वह बेहोश हो गया, तो उसने साहिल को बुलाया. दोनों ने मिलकर पहले सौरभ के सीने पर चाकू से वार किया और फिर उसका गला रेत दिया.
हत्या के बाद भी बेशर्मी की हद पार
हत्या करने के बाद मुस्कान और साहिल शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाने लगे. अगले दिन, उन्होंने बाजार से एक बड़ा प्लास्टिक ड्रम, सीमेंट और रेत खरीदा. शव को ड्रम में डालकर सीमेंट और रेत से भर दिया और घर में ही छिपा दिया.
हत्या के बाद भी दोनों बेफिक्र थे. वे मनाली, कसोल और शिमला घूमने चले गए, मानो कुछ हुआ ही न हो. इस बीच मुस्कान ने अपनी मां के पास रह रही बेटी से फोन पर बात की और उसके बाद रोने लगी. मां को शक हुआ तो उसको घर बुलाया. इसके बाद सौरभ की हत्या का खुलासा हुआ.
भाई पहुंचा था सबसे पहले पुलिस के पास
सौरभ के भाई बब्लू ने 18 मार्च को पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि उसका भाई 5 मार्च से लापता है. उसे शक था कि उसकी भाभी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने ही उसकी हत्या की है. जब मुस्कान और साहिल से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने ड्रम से सौरभ का शव बरामद किया.