Advertisement

मेरठ: 5 साल का रिलेशन, घरवालों ने कहीं और तय कर दिए रिश्ते... लड़का-लड़की ने कार में खाया जहर

मेरठ के जागृति विहार एक्सटेंशन 2 में कार के भीतर एक कपल बेहोश हालत में मिला. उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. जोड़े के परिवार ने उनका रिश्ता अलग- अलग तय कर दिया था जिसके चलते उन्होंने ये कदम उठाया था.

लड़का लड़की ने कार में खाया जहर (सांकेतिक तस्वीर) लड़का लड़की ने कार में खाया जहर (सांकेतिक तस्वीर)
उस्मान चौधरी
  • मेरठ,
  • 16 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

उत्तर प्रदेश में मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र की जागृति विहार एक्सटेंशन 2 में कार के भीतर एक कपल बेहोश हालत में मिला. उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. दोनों ने सल्फास खा लिया था. मालूम हुआ कि दोनों के परिवार वालों ने अलग- अलग घरों में उनका रिश्ता कर दिया था और जल्द ही दोनों की शादियां होनी थीं.

Advertisement

दरअसल, मृत युवक खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव अतराड़ा का 24 साल का एमबीए का छात्र था और एक फाइनेंस कंपनी में लोन विभाग में काम करता था. साथ ही वह अपने चाचा के साथ दुकान पर बैठता था.बताया जा रहा है कि छात्र का पड़ोस के गांव बवनपुरा की 22 साल की एक युवती से लगभग 5 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. 

युवती मृत छात्र के ही दोस्त की बहन थी.वह खरखौदा में ही एक मेडिकल कॉलेज में क्लर्क के पद पर नौकरी करती थी. दोनों में दोस्ती हुई और प्यार परवान चढ़ा.इस बीच युवक के परिजनों ने उसका रिश्ता गांव सिखेड़ा में तय कर दिया. बीते सोमवार (12 जनवरी) को उसकी सगाई हो गई और शादी की तारीख तय होनी थी. इधर, युवती के परिजनों ने भी उसकी शादी खरखोदा निवासी एक युवक से तय कर दी थी और 18 जनवरी को ही शादी होनी थी.

Advertisement

बुधवार की सुबह 8:00 बजे युवक घर से दुकान जाने को कह कर निकाला था लेकिन 10 बजे उसने अपने चाचा को कॉल करके बताया कि उसने युवति के साथ सल्फास खा लिया है और वह जागृति विहार एक्सटेंशन में कार में बैठे हैं.परिजन पहुंचे तो कार में दोनों के मुंह से झाग निकल रहा था. इन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां इनकी मौत हो गई.

अपने घरों से निकलने के बाद दोनों सुबह करीब 10:00 बजे लोहिया नगर थाना क्षेत्र के गाजीपुर के बाहर पहुंचे थे. वहां उन्होंने सुसाइड नोट लिखा और सल्फास खा लिया. मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि कल थाना लोहिया नगर पुलिस को आनंद हॉस्पिटल द्वारा एक मेमो प्राप्त हुआ था जिसमें बताया गया कि एक युवक और युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया है. इसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शाम तक युवक और रात तक युवती की मौत हो गई. शुरुआती जांच पड़ताल में पता चला कि यह खरखौदा के रहने वाले हैं और इनमें प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके चलते इन्होंने जहर खाया है. कैसे खाया ,कहां खाया ,कैसे उनकी बॉडी मिली ,उसकी जांच पड़ताल की जा रही है. जो भी सामने आएगा उसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement