Advertisement

Meerut: छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में मनचलों को सरेआम बनाया 'मुर्गा', पब्लिक ने मारे थप्पड़

Crime News: वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मनचलों को पकड़ने वाला एक शख्स हाथ में राइफल भी लिए हुए है और धमका रहा है. वीडियो में सुना जा सकता है कि भीड़ से कहा गया कि घटना की वीडियो बनाओ. युवकों से कहा कि बोलो 'आज के बाद छेड़छाड़ नहीं करेंगे.' 

पब्लिक ने मनचलों को मारे थप्पड़. पब्लिक ने मनचलों को मारे थप्पड़.
उस्मान चौधरी
  • मेरठ ,
  • 30 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

UP News: मेरठ में युवती से छेड़छाड़ करने के आरोप में दो मनचलों को सड़क पर मुर्गा बनाने का मामला सामने आया है. एक वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स हाथ में राइफल लिए है और पहले मनचलों की पिटाई करता है और फिर उनको सरेराह मुर्गा बनाया जाता है. 

मामला मेरठ के लोहिया नगर थाना इलाके का बताया जा रहा है. आरोप है कि सोमवार को कुछ छात्राएं कोचिंग के लिए जा रही थीं, तभी छात्राओं के साथ इलाके के ही रहने वाले दो मनचलों ने छेड़छाड़ कर दी. छात्राएं जैसे-तैसे मनचलों से बचकर किसी तरह वहां से निकल गईं. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि इसी बीच वहां मौजूद लोगों ने मनचलों को पकड़ लिया गया और उनकी बीच सड़क पिटाई की गई और सरेराह मुर्गा भी बनाया गया. अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें Video:-

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मनचलों को पकड़ने वाला एक शख्स हाथ में राइफल भी लिए हुए है और धमका रहा है. वीडियो में सुना जा सकता है कि भीड़ से कहा गया कि घटना की वीडियो बनाओ. युवकों से कहा कि बोलो 'आज के बाद छेड़छाड़ नहीं करेंगे.' 

वीडियो में दिख रहा है कि जिस समय यह घटना हुई काफी भीड़ जमा हो गई एक युवक बाइक पर बैठा है जबकि दूसरे युवक को पब्लिक ने घेर रखा है. दोनों युवक गली नंबर-13 आशियाना कॉलोनी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पीटने वाले कह रहे हैं कि छात्राएं बता रही हैं कि उनके साथ छेड़छाड़ की गई है. 

Advertisement

वहीं, इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम का कहना है कि वायरल वीडियो वायरल लोहिया नगर थाने का बताया जा रहा है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement