Advertisement

मेरठ का 'सनकी' थप्पड़बाज पकड़ा गया, स्कूटी से आता और राह चलते लोगों को थप्पड़ मार भाग जाता

मेरठ पुलिस ने आखिरकार राह चलते लोगों को थप्पड़ मारकर भागने वाले थप्पड़बाज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

मेरठ पुलिस ने थप्पड़बाज को पकड़ा मेरठ पुलिस ने थप्पड़बाज को पकड़ा
उस्मान चौधरी
  • मेरठ,
  • 30 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ की नौचंदी पुलिस ने आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद स्कूटी सवार थप्पड़बाज को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से स्कूटी को भी बरामद कर लिया है. पुलिस कई दिनों से इस थप्पड़बाज की तलाश में थी. जिसके बाद 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए और आखिरकार गिरफ्तारी कर ली गई. पुलिस का कहना है कि आरोपी डिप्रेशन का शिकार है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

दरअसल मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के फूल बाग कॉलोनी में काफी दिनों से एक स्कूटी सवार थप्पड़बाज की दहशत बनी हुई थी. स्कूटी सवार थप्पड़बाज तेजी से आता था और पीछे से राहगीरों को थप्पड़ मारकर फरार हो जाता था. इसका एक सीसीटीवी भी दो दिन पहले आया था. जिसमें आरोपी ने एक बुजुर्ग रिटायर्ड अधिकारी को थप्पड़ मारा था. थप्पड़ इतनी तेजी से मारा गया था कि रिटायर्ड अधिकारी जमीन पर गिर गए थे.

यह भी पढ़ें: मेरठ में मुसीबत बना थप्पड़बाज स्कूटी सवार, राहगीरों को मारकर हो जाता है फरार, VIDEO

महिलाएं और लड़कियां भी हो गईं थीं परेशान

इलाके के लोगों का कहना है कि आरोपी कई महिलाओं और लड़कियों को भी अपना निशाना बनाया था. जिससे महिलाएं और लड़कियां भी तंग आ गई थीं. इसको लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रह थी.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि रविवार रात को थप्पड़बाज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी का नाम कपिल है और डिप्रेशन का शिकार है. साथ ही उसका दिमागी संतुलन भी ठीक नहीं है. यही वजह है कि उसके मन में जो आता है, वह करने लगता है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement