Advertisement

Meerut: पेशी के बाद कोर्ट ने मुस्कान और साहिल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

मेरठ में मर्चेंट नेवी अफसर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार महिला और उसके प्रेमी को कोर्ट में पेशी के दौरान वकीलों के गुस्से का सामना करना पड़ा. पुलिस के मुताबिक, पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने पहले पति को बेहोश किया, फिर उसकी हत्या कर शव के टुकड़े कर ड्रम में छिपा दिया था.

साहिल और मुस्कान को 14 दिन की हिरासत में भेजा साहिल और मुस्कान को 14 दिन की हिरासत में भेजा
aajtak.in
  • मेरठ ,
  • 19 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST

मेरठ में मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ राजपूत (29) की हत्या के मामले में गिरफ्तार उसकी पत्नी मुस्कान (27) और उसके प्रेमी साहिल (25) पर कोर्ट में पेशी के दौरान वकीलों ने हमला कर दिया. बुधवार को जब पुलिस दोनों आरोपियों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश करने लाई, तो वकीलों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया और साहिल के कपड़े तक पकड़ लिए. पुलिस ने मुश्किल से दोनों को बचाकर कोर्ट से बाहर निकाला. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Advertisement

मुस्कान और साहिल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत 

सौरभ राजपूत लंदन ने  24 फरवरी को भारत लौटे थे. 4 मार्च को अचानक उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. जांच के दौरान पुलिस ने उनकी पत्नी मुस्कान और साहिल को हिरासत में लिया, जहां दोनों ने हत्या की साजिश कबूल की.

पुलिस के अनुसार, मुस्कान और साहिल 2019 से रिलेशनशिप में थे. मुस्कान ने पहले सौरभ के खाने में नशीली दवा मिला दी, जिससे वह बेहोश हो गए. फिर साहिल के साथ मिलकर मुस्कान ने चाकू और रेजर से उनकी हत्या कर दी और शव को टुकड़ों में काट दिया.

कोर्ट में वकीलों ने साहिल पर हमलाकर उसके कपड़े फाड़े

शव को छिपाने के लिए अगले दिन एक नीले रंग का प्लास्टिक ड्रम, सीमेंट और रेत खरीदी गई और शव को उसमें डालकर भर दिया. हत्या के बाद दोनों घूमने के लिए शिमला चले गए और 17 मार्च को लौटे. हत्या के समय मुस्कान ने अपनी छह साल की बेटी को नानी के घर भेज दिया था. पुलिस ने उनके घर से शव के टुकड़े और हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement