Advertisement

शव ड्रम में रखकर गुमसुम बैठी थी मुस्कान, खुला था दरवाजा... पड़ोसी का एक और चौंकाने वाला खुलासा

मुस्कान के पड़ोस में रहने वाली कुसुम ने बताया कि पहले मुस्कान का व्यवहार सामान्य था, लेकिन जब साहिल नाम का युवक उसकी जिंदगी में आया, तो चीजें बदलने लगीं. साहिल अलग-अलग रास्तों से मुस्कान के घर आता था.

शव ड्रम में रखकर गुमसुम बैठी थी मुस्कान शव ड्रम में रखकर गुमसुम बैठी थी मुस्कान
उस्मान चौधरी
  • मेरठ,
  • 23 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST

मेरठ में दिल दहला देने वाले सौरभ हत्याकांड (Saurabh Murder case) में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पड़ोसी ने बताया कि हत्या के बाद मुस्कान प्रेमी साहिल के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगाने की कोशिश भी की थी. लेकिन भारी ड्रम को बाहर निकाल पाना आसान नहीं था. 

मुस्कान के पड़ोस में रहने वाली कुसुम ने बताया कि पहले मुस्कान का व्यवहार सामान्य था, लेकिन जब साहिल नाम का युवक उसकी जिंदगी में आया, तो चीजें बदलने लगीं. साहिल अलग-अलग रास्तों से मुस्कान के घर आने लगा. कभी दीवार कूदकर, तो कभी आधी रात को. कुसुम ने कहा कि साहिल का इस तरह आना-जाना उसे अजीब लगता था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'बेटी ने हमसे कई बातें छिपाईं, इसीलिए आज वो जेल में...', बोलीं सौरभ राजपूत मर्डर केस की आरोपी मुस्कान की मां

हत्या के बाद शव ड्रम में भरकर गुमसुम बैठी थी मुस्कान

हत्या के बाद मुस्कान तनाव में थी. कुसुम ने बताया कि जिस कमरे में वह ड्रम रखा गया था, वहां मुस्कान गुमसुम बैठी थी. दरवाजा खुला था, लेकिन वह किसी से कोई बात नहीं कर रही थी. पड़ोसी कुसुम ने बताया कि इस ड्रम को ठिकाने लगाने के लिए मुस्कान ने आगे की गली से 7-8 मजदूर बुलाए थे, लेकिन वे भी भारी ड्रम को नहीं हिला पाए और लौट गए.

जब यह मामला सामने आया तो पूरा इलाका स्तब्ध रह गया. किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इतना बड़ा अपराध कर दिया. पुलिस अब पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल कर रही है. फिलहाल पुलिस ने मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को हिरासत में ले लिया है. 

Advertisement

ड्रम में रखा था शव और दोनों निकल गए थे हिमाचल

मेरठ (Meerut Merchant navy officer case Murder) में अपने पति सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या करने के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ हिमाचल टूर पर चली गई थी. पहले मनाली में कुछ दिन रुकने के बाद दोनों कसोल चले गए, जहां एक होटल में छह दिन तर रहे. कसोल एक पर्यटन स्थल है. वहां घूमने की बजाए दोनों ज्यादातर समय होटल के कमरे में बिताते थे. दोनों रूम नंबर 203 में ठहरे हुए थे. 

होटल संचालक अमन कुमार ने शनिवार को बताया कि साहिल और मुस्कान एक टैक्सी से आए थे. उनके साथ एक ड्राइवर भी था. उन्होंने बताया कि आमतौर पर पर्यटक कसोल में नई जगहों को देखने और वहां की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए आते हैं, लेकिन ये जोड़ा पूरे दिन अपने कमरे में ही रहता था. दिन में केवल एक बार कार से बाहर गया, जो हमें असामान्य लगा. 

यह भी पढ़ें: मेरठ: 'ड्रम में सड़ चुकी थी सौरभ की बॉडी...', पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर बोली पुलिस, मौत की बताई ये वजह

अमन कुमार ने बताया कि मुस्कान और साहिल किसी से नहीं मिलते थे. उन्होंने होटल के कर्मचारियों को कमरा भी साफ नहीं करने दिया. बस जरूरत की बातचीत करते. कमरे में ही खाना मंगवाते थे. लेकिन दरवाजे से खाना ले लेते थे. चेक आउट के दौरान उन दोनों ने होटल संचालक को बताया था कि वे मनाली से यहां आए हैं. इसके बाद वापस उत्तर प्रदेश चले जाएंगे.

Advertisement

3-4 मार्च को सौरभ राजपूत की हत्या करने और उसके शव को टुकड़े-टुकड़े करके नीले रंग के ड्रम में सीमेंट से सील करने के बाद मुस्कान रस्तोगी (27) और साहिल शुक्ला (25) 10 मार्च को कसोल पहुंचे थे. वे वहां छह दिन ठहरने के बाद 16 मार्च को चेक आउट कर गए. 17 मार्च को दोनों वापस मेरठ लौट आए. 11 मार्च को मुस्कान ने साहिल का बर्थडे भी सेलीब्रेट किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement