Advertisement

ससुराल से लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या, छह महीने पहले हुई थी शादी

यूपी के मेरठ में ससुराल से लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक की शादी छह महीने पहले हुई थी. वह पत्नी के साथ बाइक से लौट रहा था. रास्ते में बदमाशों ने लूटपाट की कोशिश की, विरोध करने पर युवक को गोली मार दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

उस्मान चौधरी
  • मेरठ,
  • 29 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:06 AM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. युवक को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. युवक अपनी पत्नी को बाइक से इलाज के लिए लेकर पहुंचा था, तभी सड़क पर कुछ बदमाशों ने उसे लूटने का प्रयास किया. विरोध करने पर गोली मार दी. युवक की शादी 6 महीने पहले हुई थी. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र का है. यहां बागपत के बड़ौत का रहने वाला अरुण अपनी पत्नी अर्चना का इलाज कराने बाइक से आया था. अरुण की पत्नी अर्चना का मायका सरधना थाना क्षेत्र में है. दवाई दिलाने के बाद अरुण पत्नी के मायके गया.

इसके बाद वापस लौटकर बड़ौत जा रहा था, तभी नहर पटरी मार्ग पर बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया. अरुण ने विरोध किया तो बदमाशों ने गोली मार दी. इसके बाद अरुण को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज किया जा रहा है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है. पुलिस की तीन टीमें बना दी गईं हैं. पुलिस अरुण की पत्नी अर्चना से भी पूछताछ कर रही है.

Advertisement

वारदात को लेकर क्या बोले पुलिस अधीक्षक?

मेरठ के एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि अरुण से कुछ बदमाशों ने कुछ छीनने का प्रयास किया, जिसका विरोध करने पर अरुण को गोली मार दी. इलाज के दौरान अरुण की मौत हो गई है. सीसीटीवी देखे जा रहे हैं. बदमाशों की तलाश की जा रही है. अरुण की पत्नी से भी पूछताछ की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement