Advertisement

मेरठ हत्याकांड: 5 लोगों के कत्ल में तीन नामजद और कई अज्ञात पर FIR, मृतक के भाई ने बताई आंखों देखी

मेरठ हत्याकांड में एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि मामले में मृत महिला के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तीन नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, मृतक के भाई ने घटनास्थल की आंखों देखी बताई है जो दिल दहला देने वाली है.  

मेरठ में 5 हत्याओं के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मेरठ में 5 हत्याओं के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
उस्मान चौधरी
  • मेरठ,
  • 10 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

उत्तर प्रदेश का मेरठ 5 हत्याओं से दहल उठा. मृतक एक ही परिवार के थे, जिसमें पति-पत्नी और तीन बेटियां शामिल थीं. फिलहाल, पुलिस ने पांचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जांच-पड़ताल शुरू हो चुकी है. मामले में एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि इस हत्याकांड में मृत महिला के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तीन नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, मृतक के भाई ने घटनास्थल की आंखों देखी बताई है जो दिल दहला देने वाली है.  

Advertisement

बकौल एसएसपी- इनमें से दो नामजद अभियुक्त और कुछ अन्य लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. एक नामजद अभियुक्त अभी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं. सबूत जुटाए जा रहे हैं. हर एंगल से जांच की जा रही है. जल्द वारदात का खुलासा कर दिए जाएगा. घटना बीती रात मेरठ जिले के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में हुई थी. 

मेरठ पुलिस ने क्या बताया 

मेरठ पुलिस के मुताबिक, गुरुवार शाम को एक मकान में एक दंपति और उनके तीन बच्चों के शव मिलने की सूचना मिली थी. मकान के गेट पर बाहर से ताला लगा था. पुलिस टीम जब अंदर दाखिल हुई तो एक के बाद एक घर के अंदर पांच शव मिले. शवों की हालत देखकर लग रहा था कि किसी भारी चीज से प्रहार कर हत्या की गई है. वहीं, जिन परिस्थितियों में शव मिले हैं, उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि हत्यारे इन शवों को कहीं और ले जाकर ठिकाने लगाना चाहते थे.

Advertisement

पड़ोसियों ने बताया कि मृतकों में मोइन, उसकी पत्नी असमा और तीन बच्चे अफ़्सा (8), अजीजा (4) अदीबा (1) शामिल हैं. घटना का पता उस समय लगा जब मोइन का भाई उससे मिलने उसके घर पहुंचा. घर में तीन बच्चों के शव बेड के बॉक्स में बोरे में बांधकर रखे गए थे.

मृतक के भाई ने बताई आंखों देखी 

मृतक मोइन के भाई ने कहा कि जब मैं घर पर पहुंचा तो देखा कि गेट पर ताला लगा हुआ था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची. कुछ पुलिसकर्मी छत के रास्ते मकान के अंदर पहुंचे और कुछ दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर गए. अंदर का नजारा कुछ ऐसा था कि जमीन पर सब सामान फैला हुआ था. कपड़े बिखरे पड़े थे. खून भी फैला हुआ था. बेड में सामान रखने के लिए बॉक्स बना हुआ था और बच्चियों की लाशें उस बॉक्स में रखी थीं, जबकि मोइन और पत्नी की लाश बेड के पास पड़ी थी. मंजर देखकर हर कोई सिहर उठा. 

उधर, घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. एडीजी डीजे ठाकुर, डीआईजी कलानिधि नैथानी, एसएसपी विपिन ताडा और जिलाधिकारी दीपक मीणा ने घटनास्थल पहुंचकर हालात का जायजा लिया. फिलहाल, पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. 

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, देर रात आसमा के भाई शमीम ने तहरीर दी, जिसमें आसमा की देवरानी नजराना जो पड़ोस में रहती है उसको और एक भाई तख़लीम और एक अन्य भाई को नामजद किया गया है. साथ ही तीन अज्ञात बताए हैं. पुलिस ने तीन नामजद और दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. नजराना को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.  

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement