Advertisement

'होली पर घर आएगी क्या...' हत्या के बाद मुस्कान ने सौरभ के फोन से बहन से की थी चैट, घरवालों को किया गुमराह

मेरठ में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 4 मार्च को लंदन से लौटे सौरभ की उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी ने मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी. इस अपराध पर पर्दा डालने के लिए मुस्कान ने चालाकी दिखाई और सौरभ के फोन से ही उसके परिवार वालों से बात करने लगी. हत्या के दो दिन बाद 6 मार्च को मुस्कान ने सौरभ के फोन से उसकी बहन चिंकी को वॉट्सऐप पर मैसेज किया था. इसमें लिखा था-होली पर घर आएगी क्या?

मुस्कान रस्तोगी और सौरभ राजपूत. (File Photo) मुस्कान रस्तोगी और सौरभ राजपूत. (File Photo)
उस्मान चौधरी
  • मेरठ,
  • 19 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

UP News: मेरठ में सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. यहां लंदन से लौटे सौरभ की उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी ने मिलकर हत्या कर दी, लेकिन हत्या के बाद भी मुस्कान ने साजिश रचते हुए सौरभ के फोन से उसके परिवार वालों को वॉट्सऐप मैसेज भेजे थे. मुस्कान ने सौरभ की बहन से चैट कर होली की बधाई दी. जब सौरभ की बहन ने बार-बार फोन किया और कोई जवाब नहीं मिला, तब जाकर परिवार को अनहोनी का एहसास हुआ. इस खुलासे के बाद घर में मातम का माहौल है, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, सौरभ राजपूत की पत्नी मुस्कान ने अपने बॉयफ्रेंड साहिल के साथ मिलकर 4 मार्च को सौरभ की हत्या कर दी थी. इसके बाद वह सौरभ का फोन लेकर 6 मार्च को मनाली चली गई थी. मुस्कान ने मनाली में घूमते हुए सौरभ के नंबर से सौरभ की बहन को वॉट्सऐप किया था कि होली पर घर आएगी क्या? मुस्कान ने सौरभ के फोन से सौरभ की बहन से चैट की थी.

यह भी पढ़ें: लव मैरिज और बीवी का बॉयफ्रेंड... मेरठ की मुस्कान ने कैसे ले ली जान, लंदन टू मेरठ वाले सौरभ की पूरी कहानी!

सौरभ की बहन ने जब पूछा कि तुम बेटी को साथ क्यों नहीं ले गए तो मुस्कान ने सौरभ बनकर जवाब दिया कि उसकी तबीयत खराब हो जाती है. फिर हैप्पी होली, होली की पार्टी की भी बात हुई. कुल मिलाकर हत्या के बाद मुस्कान सौरभ का फोन अपने साथ ले गई थी और सौरभ के रिश्तेदारों से सौरभ के फोन से सौरभ बनकर बात कर रही थी, ताकि किसी को शक न हो.

Advertisement

जब घरवालों को भनक लगी तो सौरभ की बहन ने सौरभ को वॉट्सएप पर कई कॉल किए, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ. फिलहाल सौरभ के परिवार में मातम है. कोई भी बात कर पाने की स्थिति में नहीं है. अभी बॉडी घर नहीं पहुंची है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और मुस्कान की इस क्रूर साजिश से पर्दा उठाने में लगी है.

क्या है पूरा मामला?

मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरानगर में सौरभ राजपूत अपनी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और 5 साल की बेटी के साथ रहता था. सौरभ बताता था कि वह मर्चेंट नेवी में है, जबकि बताया जा रहा है कि वह बेकरी में काम करता था. सौरभ कुछ दिन पहले मेरठ आया था. उसने 2016 में मुस्कान से लव मैरिज की थी. उसका परिजनों से विवाद चल रहा था.

तीन साल पहले सौरभ मुस्कान के साथ इंदिरानगर में किराए पर रहने लगा था. उसकी 5 साल की बेटी भी है. बीते 4 मार्च को सौरभ मेरठ आया था. यहां मुस्कान ने अपने बॉयफ्रेंड साहिल के साथ मिलकर रात में चाकू से सौरभ की हत्या कर दी. इसके बाद वह साहिल के साथ हिमाचल प्रदेश चली गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement