Advertisement

जब कातिल ने खुद सौरभ बनकर की बहन से बात... प्रेमी के साथ ड्रग्स की लत ने बना दिया कातिल, मेरठ के मुस्कान की शातिरपने वाली कहानी

मेरठ के इंदिरानगर निवासी सौरभ राजपूत को अंदाजा भी नहीं था कि जिसे वह अपनी जिंदगी समझता था, वही उसकी मौत का कारण होगी. सौरभ ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर मुस्कान से शादी की थी, लेकिन यही मुस्कान, अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर, उसके कत्ल की साजिश रच चुकी थी. यह कहानी सिर्फ एक हत्या की नहीं, बल्कि प्यार, धोखे, लालच और नशे की अंधी गलियों में गुम हो चुकी जिंदगियों की भी है

मेरठ की मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ काे मार डाला मेरठ की मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ काे मार डाला
उस्मान चौधरी
  • मेरठ ,
  • 19 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

मेरठ का रहने वाला सौरभ जब लंदन में था तभी मुस्कान की मुलाकात साहिल से हो गई थी. दोनों ड्रग्स लेने लगे. हत्या वाले दिन भी मुस्कान और साहिल ने सिगरेट में ड्रग्स ली थी.  सौरभ के कत्ल के बाद मुस्कान और साहिल ने शव के अलग-अलग हिस्सों को छिपाने की योजना बनाई. साहिल गर्दन और हथेलियां अपने साथ ले गया, जबकि बाकी धड़ को ठिकाने लगाने के लिए मुस्कान ने नया प्लान बनाया. अगले दिन, मुस्कान ने शव को एक बड़े प्लास्टिक ड्रम में डाल दिया और ऊपर से सीमेंट का घोल भरकर उसे पूरी तरह सील कर दिया. यह प्लानिंग पहले से तय थी, इसलिए साहिल पहले ही एक सीमेंट का बैग लेकर आया था. शव को ठिकाने लगाने के बाद भी दोनों पूरी तरह सामान्य दिखने की कोशिश करते रहे. हत्या करने के बाद दोनों घर पर ही सो गए, जबकि मासूम बेटी पीहू दूसरे कमरे में सो रही थी.

Advertisement

पत्नी बनी सौरभ, बहन से की बातचीत

एसपी सिटी मेरठ विक्रम सिंह ने बताया कि हत्या के बाद मुस्कान और साहिल शिमला घूमने चले गए. वे ऐसे पेश आ रहे थे जैसे कुछ हुआ ही न हो. हत्या के बाद मुस्कान ने सौरभ के फोन से उसकी बहन चिंकी से चैटिंग भी की, ताकि किसी को शक न हो. जब चिंकी ने सौरभ से बेटी पीहू को साथ न लाने का कारण पूछा, तो मुस्कान ने सौरभ बनकर जवाब दिया कि बेटी की तबीयत खराब हो जाती है. चैटिंग में दोनों के बीच होली की बधाईयां भी दी गईं और होली की पार्टी की बात भी हुई. इस दौरान किसी को जरा भी संदेह नहीं हुआ कि सौरभ जिंदा नहीं है और उसकी पत्नी ही उसके फोन से बात कर रही है. जब परिवार को कुछ संदिग्ध लगा, तो चिंकी ने सौरभ को व्हाट्सऐप पर कई कॉल किए. लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला, तब घरवालों को शक गहराने लगा। इसके बाद जब सौरभ की तलाश शुरू की गई. 

Advertisement
सौरभ बनकर मुस्कान ने मैसेज किया

मां-पिता को बताई सबसे पहले बात 

जब मुस्कान 17 मार्च को लौटे, तो मुस्कान सो नहीं पा रही थी और अंदर ही अंदर घुटने लगी थी. आखिरकार, उसने अपने मां और पिता को पूरी सच्चाई बता दी. मुस्कान ने अपने पिता से कहा कि उसने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या की और अब वह इस अपराध के बोझ को सहन नहीं कर पा रही है. यह सुनकर उसके पिता भी स्तब्ध रह गए. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

गुनहगारों का पर्दाफाश

मुस्कान और उसके पिता पुलिस स्टेशन पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने साहिल को गिरफ्तार किया और हत्याकांड की गुत्थी सुलझने लगी. पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया. पुलिस को मुस्कान के घर से सीमेंट के घोल से भरा एक ड्रम मिला. इस हत्या की प्लानिंग नवंबर में ही बन चुकी थी, लेकिन उस वक्त किसी वजह से इसे अंजाम नहीं दिया जा सका. फिर फरवरी में एक बार फिर कोशिश की गई, लेकिन मौका नहीं मिला. आखिरकार, 4 मार्च की रात को इस खौफनाक साजिश को पूरा कर दिया गया.

दोनों ने की थी लव मैरिज  

सौरभ और मुस्कान की मुलाकात 10 साल पहले हुई थी. मास्टर कॉलोनी की रहने वाली मुस्कान और सौरभ का प्रेम इतना गहरा था कि 2016 में दोनों ने लव मैरिज कर ली. लेकिन यह शादी सौरभ के परिवार को स्वीकार नहीं थी, जिसके चलते दोनों ने ब्रह्मपुरी के इंदिरा नगर में किराए पर मकान ले लिया. कुछ सालों तक सब ठीक चला, लेकिन वक्त के साथ रिश्ते में दरारें पड़ने लगीं. 2019 में मुस्कान ने बेटी पीहू को जन्म दिया. इसी बीच, सौरभ ने मर्चेंट नेवी की नौकरी छोड़ दी और लंदन में एक मॉल में सेल्स मैनेजर की नौकरी करने लगा. विदेश जाने के बाद उसकी मुस्कान से दूरी बढ़ गई और इसी दौरान, मुस्कान की जिंदगी में साहिल शुक्ला नामक युवक की एंट्री हुई. दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं, और जब सौरभ को इस रिश्ते की भनक लगी, तो उसके और मुस्कान के बीच झगड़े शुरू हो गए.

Advertisement

कत्ल की खौफनाक साजिश

सौरभ फरवरी के आखिर में लंदन से भारत लौटा था. 28 फरवरी को उसने बेटी पीहू का जन्मदिन मनाया, लेकिन उसे यह अंदाजा नहीं था कि उसकी बीवी और उसका प्रेमी उसी वक्त उसकी हत्या की साजिश रच रहे थे. 4 मार्च की रात मुस्कान ने साहिल को अपने घर बुलाया. साहिल घर में जाकर छिप गया और दोनों ने सौरभ के सोने का इंतजार किया. जब वह गहरी नींद में चला गया, तब दोनों ने मिलकर उसके सीने पर चाकू से वार किए. सौरभ ने बचने की कोशिश की, लेकिन नशे में धुत मुस्कान और साहिल ने उसे बुरी तरह से घायल कर दिया. नशे में होने के कारण दोनों को होश नहीं था कि उन्होंने कितनी बेरहमी से वार किए. जब सौरभ की सांसें थम गईं, तो मुस्कान और साहिल ने शव के तीन टुकड़े कर दिए.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement