Advertisement

'लंदन से 80 लाख लाया था तो...', मुस्कान की मां ने खोला सौरभ के पैसों का रहस्य

सौरभ हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. लंदन में अच्छी सैलरी होने के बावजूद भी सौरभ पैसों से टूट चुका था. यही वजह है कि वह अपने दोस्तों से भी मदद लेता था. वहीं, वह मुस्कान के परिवार वालों को भी पैसा भेजता था. जिससे 80-90 लाख रुपयों को लेकर राज गहरा गया है. हालांकि, इस पर मुस्कान की मां ने सफाई दी है.

मुस्कान की मां ने खोला सौरभ के पैसों का रहस्य मुस्कान की मां ने खोला सौरभ के पैसों का रहस्य
उस्मान चौधरी
  • मेरठ,
  • 25 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ के सौरभ हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जिससे सौरभ के पैसे का राज गहरा गया है. क्योंकि सौरभ आर्थिक रूप से भी टूट गया था. जिसके चलते वह दोस्तों से भी पैसे लेता था. इसका दावा सौरभ के दोस्त ने भी किया है. सौरभ के दोस्त का कहना है कि हम लोगों ने कई बार उसकी पैसों की मदद की थी. वहीं दावा यह भी किया जा रहा है कि सौरभ लंदन से 80-90 लाख रुपये लाया था. हालांकि इस पर मुस्कान की मां ने सफाई दी है.

Advertisement

सौरभ ने मुस्कान के भाई के अकाउंट में भेजे थे एक लाख रुपये

सौरभ के पैसों को लेकर मुस्कान की मां का कहना है कि मेरे अकाउंट  या मेरे पति के अकाउंट में कोई पैसे नहीं आए. हां, हमारे बेटे के अकाउंट में सौरभ ने जरूर एक लाख भेजे थे. पुलिस को हमने इसके सभी कागजात दे दिए हैं . मां का कहना है कि  सौरभ ने कई बार कहा था कि अपना अकाउंट नंबर दे दीजिए. सौरभ यह भी कह रहा था कि मैं कैश पैसे लेकर नहीं आ सकता. क्योंकि मेरा एक दोस्त 10 लाख रुपए लेकर आ रहा था तो उसका कैश जब्त हो गया था.

यह भी पढ़ें: कत्ल से पहले और बाद की फुल प्लानिंग... नशे की हालत में मुस्कान और साहिल ने उतारा था सौरभ के दिल में खंजर

Advertisement

सौरभ के बार-बार कहने पर मैंने अपना अकाउंट नंबर भेजा था. लेकिन उसमें पैसे नहीं आए. इसके बाद उसने बेटे से बात की तो उसने अपना अकाउंट नंबर भेजा. उसमें 100000 लाख रुपये आए थे. जिसमें से 40000 रुपये सौरभ ने उसी दिन ले लिया था, जिस दिन लंदन से आया था.  इसके अलावा उसने बीच में भी 20000 रुपये लिया था. जब मेरी बेटी उसका मोबाइल लेकर घूम रही थी, तब उसने मैसेज किया था कि मुस्कान के अकाउंट में पैसे डाल दो. जिसके बाद हमने 40000 रुपये डाले थे.

सौरभ के 80-90 लाख रुपये लाने पर भी मुस्कान की मां ने दिया जवाब

मुस्कान की मां कविता ने कहा कि हमारी माली हालात खराब नहीं है. हम सर्राफ का काम करते हैं. मेरे पति गोल्ड के कारीगर हैं. सोने की चूड़ियों में बहुत नाम है. इसका काम वह 13-14 साल की उम्र से कम कर रहे हैं. हम 50 लाख रुपए का मकान नहीं ले सकते क्या ? अगर सौरभ 80-90 लाख लाया था तो वह छोटे से कमरे में क्यों रह रहा था.  जब इतना पैसा कमा रहा था तो वह बड़ा काम करता और हमसे झूठ बोला कि वह नेवी में था. लेकिन अब बात सामने आ रही है कि वह बेकरी में काम करता था. उसने मर्चेंट नेवी का फॉर्म जरूर भरा था . उसने  तो अपनी मां के अकाउंट में ढाई लाख रुपए डाले थे. बाद में उसे लगा कि उसकी मां उसका पैसा वापस नहीं देगी. उसे सब पता था. इसलिए वह हम पर ज्यादा भरोसा करता था. हमें अपना मम्मी-पापा मानता था, इसलिए हमारे अकाउंट में पैसे डाले थे. 

Advertisement


मुस्कान सिर्फ पैसों के लिए करती थी सौरभ से प्यार

सौरभ के दोस्त अक्षय ने बताया कि ड्राइव करते वक्त अचानक मुझे हत्याकांड के बारे में पता चला, दिल घबरा गया और भरोसा नहीं हुआ कि इतनी बड़ी हैवानियत हो सकती है. मुस्कान से सौरभ की मुलाकात 2015 यानी शादी से एक साल पहले हुई थी. मुस्कान बहुत सुंदर थी इसलिए सौरभ उसके पीछे था. मुस्कान को सौरभ के पैसों से प्यार था. वो उसके पैसे के कारण उससे जुड़ी थी. वो उसके परिवार को भी ठीक से नहीं रख पाई. मुस्कान अक्सर सौरभ के बड़े भाई और मां से लड़ाई करती थी.

मुस्कान शोर बहुत मचाती थी. मोहल्ले में सौरभ के परिवार की गलत इमेज बनाने चाहती थी. लेकिन पूरा मोहल्ला सौरभ के परिवार को जनता था इसलिए वो उसमें सफल नहीं हो सकी. सौरभ फाइनेंशियली टूट चुका था. हम दोस्त लोग उसको बहुत बार पैसे से हेल्प करते थे. लेकिन मुस्कान सिर्फ पैसे खर्च करवाती थी और कुछ नहीं सोचती थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement