Advertisement

SP अनिरुद्ध सिंह का 20 लाख रुपये मांगने का वीडियो वायरल, पुलिस अधिकारी ने खुद बताई सच्चाई

यूपी में एक पुलिस अधिकारी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वो किसी व्यक्ति से 20 लाख रुपये की बात कर रहे हैं. वीडियो में दिख रहे पुलिस अधिकारी का नाम अनिरुद्ध सिंह है. वर्तमान में वो मेरठ ग्रामीण के एसपी है. मामले को तूल पकड़ता देखकर उन्होंने खुद इस वीडियो की सच्चाई बताई है.

वायरल वीडियो का ग्रैब. वायरल वीडियो का ग्रैब.
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 12 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST

यूपी में एक आईपीएस अधिकारी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वो किसी व्यक्ति से 20 लाख रुपये मांगते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को लेकर सियासी गलियारों में भी घमासान मचा हुआ है. यूपी कांग्रेस ने भी वीडियो को ट्वीट कर निशाना साधा है.

इसमें कहा, "यह IPS अनिरुद्ध सिंह हैं, जो इन दिनों मेरठ में तैनात हैं. सरेआम एक व्यापारी से पूछ रहे हैं 'आज कितना भेज रहे हैं?' फिर कहते हैं, 'मिनिमम 20 भेजिए'." इसके आगे ट्वीट में कहा कि वैसे इतना धन अकेले पचाना है या खाकी-सफेदी से लेकर भगवाधारी तक सब मिलकर निगलने वाले हैं?

Advertisement

करीब डेढ़ साल पुराना है वीडियो- अनिरुद्ध सिंह

वायरल वीडियो को लेकर अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि वीडियो करीब डेढ़ साल पुराना तब का है जब वो ASP चैतगंज (वाराणसी) थे. इसी दौरान सनबीम स्कूल के मालिक पर रेप का मुकदमा दर्ज हुआ था. उसके बाद ये वीडियो सामने आया था.

'मामले की जांच में मिल गई थी क्लीन चिट'

इस पर उन्हें इंटेलिजेंस में बतौर ASP भेज दिया गया और वीडियो की जांच शुरू हुई. इसमें उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी. इसके बाद उनकी पोस्टिंग एएसपी फतेहपुर फिर SP मेरठ ग्रामीण हुई. देखिए ये वीडियो...

'ट्रैप करने के लिए बातचीत की गई थी'

अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि करीब डेढ़ साल पुराने मामले में आरोपी पक्ष द्वारा लगातार इन्फ्लुएंस करने का प्रयास किया जा रहा था. उसे ट्रैप करने के लिए बातचीत की गई थी. ये सभी बातें आलाधिकारियों के संज्ञान में हैं. पुराने वीडियो को किसी ने वायरल किया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement