Advertisement

यूपी STF ने मुस्तफा कग्गा गैंग के 4 बदमाशों को एक साथ मार गिराया, शामली में हुई मुठभेड़

शामली में STF ने बड़ा एक्शन किया है. यहां जिले के झिनझिना थाना इलाके में मुस्तफा कग्गा गैंग के अरशद समेत 4 बदमाशों से एनकाउंटर हुआ. बाद में चारों की मौत हो गई. अरशद, मंजीत, सतीश और एक अज्ञात के साथ इस मुठभेड़ में इंस्पेक्टर सुनील को भी गोली लगी है. उन्हें गुरुग्राम के अस्पताल में रेफर किया गया है.

मार गिराए गए मुस्तफा कग्गा गैंग के 4 बदमाश मार गिराए गए मुस्तफा कग्गा गैंग के 4 बदमाश
हिमांशु मिश्रा/शरद मलिक
  • शामली,
  • 21 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST

उत्तर प्रदेश के शामली में STF ने बड़ा एक्शन किया है. यहां जिले के झिनझिना थाना इलाके में मुस्तफा कग्गा गैंग के अरशद समेत 4 बदमाशों से एनकाउंटर हुआ. बाद में चारों की मौत हो गई. अरशद, मंजीत, सतीश और एक अज्ञात के साथ हुई इस मुठभेड़ में इंस्पेक्टर सुनील को भी गोली लगी है. उन्हें गुरुग्राम के अस्पताल में रेफर किया गया है.

Advertisement

चारों में से अरशद थाना बेहट, सहारनपुर से लूट के एक मामले में वांटेड था. उस पर एडीजी जोन द्वारा एक लाख का इनाम भी रखा गया था. इसके अलावा भी अरशद पर लूट, डकैती और हत्या के एक दर्जन भर मामले दर्ज थे.

अरशद लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. सहारनपुर और आस-पास के जिलों में उसकी सक्रियता ने पुलिस को चुनौती दी थी. उसके खिलाफ सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और हरियाणा के पनीपत में विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज थे, जिनमें 302 (हत्या), 395 (डकैती), 397 (आर्म्ड डकैती), और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल थे.

एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि अरशद अपने साथियों के साथ झिंझाना थाना क्षेत्र से गुजरने वाला है. पुलिस ने घेराबंदी की और उन्हें रोकने की कोशिश की. अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला. करीब आधे घंटे तक चली इस मुठभेड़ में अरशद और उसके तीन साथी घायल हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर सुनील को कई गोलियां लगीं. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें पहले करनाल के अमृतधारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बाद में बेहतर इलाज के लिए गुरुग्राम के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि अरशद जैसे खतरनाक अपराधी का खात्मा कानून-व्यवस्था को बनाए रखने की दिशा में एक बड़ी सफलता है. उन्होंने कहा कि यह मुठभेड़ उत्तर प्रदेश सरकार की अपराध मुक्त प्रदेश बनाने की नीति का हिस्सा है. अरशद की मौत के साथ ही मुस्तफा कग्गा गैंग को एक बड़ा झटका लगा है. पुलिस अब अन्य वांछित अपराधियों की तलाश में जुट गई है. रामसेवक गौतम, एसपी शामली ने फोन पर STF के साथ जॉइंट ऑपरेशन में मुस्तफा कग्गा गैंग के 4 कुख्यात सदस्य अरशद सहित ढेर होने की पुष्टि की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement