Advertisement

UP: 'पापा ड्रम में हैं...' 6 साल की मासूम ने पड़ोसियों को बताया, सौरभ के शरीर को 15 टुकड़ों में काटा था

सौरभ की बहन का कहना है कि उन्हें शक तब हुआ जब उसे कई बार कॉल किया पर कोई जवाब नहीं मिला. इसी दौरान सौरभ की पांच साल की बेटी ने पड़ोसियों से कहा कि पापा ड्रम में हैं. यह सुनकर सौरभ की मां को शक हुआ और पुलिस को सूचना दी गई.

सौरभ की लाश के 15 टुकड़े कर ड्रम में डाले गए सौरभ की लाश के 15 टुकड़े कर ड्रम में डाले गए
उस्मान चौधरी
  • मेरठ ,
  • 20 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या से हर कोई हैरान है. आरोपी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला के लिए फांसी की मांग की जा रही है. जानकारी के मुताबिक मृतक सौरभ राजपूत अपनी बेटी का छठा जन्मदिन मनाने लंदन से भारत लौटे थे. हत्या के बाद बेटी पीहू ने पड़ोसियों को कहा था कि पापा ड्रम में हैं.

बता दें, सौरभ की पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल ने ही उनकी हत्या कर दी थी और शव को 15 टूकड़े कर ड्रम में डाल दिया था. इतना ही नहीं मुस्कान ने पति की हत्या के बाद किसी को शक न हो, इसके लिए मुस्कान ने सौरभ के मोबाइल से उसके परिवार को मैसेज भेजे ताकि लगे कि वह जिंदा है. 

Advertisement

बेटी के जन्मदिन पर भारत आए थे सौरभ

सौरभ की बहन का कहना है कि उन्हें शक तब हुआ जब उसे कई बार कॉल किया पर कोई जवाब नहीं मिला. इसी दौरान सौरभ की पांच साल की बेटी ने पड़ोसियों से कहा कि पापा ड्रम में हैं. यह सुनकर सौरभ की मां को शक हुआ और पुलिस को सूचना दी गई.

पुलिस का कहना है कि 4 मार्च की रात मुस्कान ने सौरभ के खाने में नशीली दवा मिला दी, जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद मुस्कान ने साहिल को बुलाया और दोनों ने मिलकर सौरभ की हत्या कर दी. पहले उसे चाकू से मारा, फिर गला काट दिया. शव ठिकाने लगाना आसान हो, इसलिए उसके हाथ काट दिए. अगले दिन बाजार से एक बड़ा प्लास्टिक ड्रम, सीमेंट और रेत खरीदकर शव को उसमें बंद कर दिया और घर में छिपा दिया.

Advertisement

हत्या के बाद मुस्कान और साहिल घूमने चले गए 

हत्या के बाद मुस्कान और साहिल हिल स्टेशन घूमने चले गए. मुस्कान ने पड़ोसियों को बताया कि वह अपने पति के साथ हिमाचल जा रही है. इसी दौरान उसने सौरभ के मोबाइल से उसकी बहन को मैसेज कर यह जताने की कोशिश की कि वह जिंदा है. यह मामला तब सामने आया जब मुस्कान की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी ने अपने पति की हत्या कर दी है. इसके बाद पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार किया. पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी

ड्रग्स की लत बना हत्या की वजह

सौरभ हाल ही में लंदन से लौटा था, उसने अपने परिवार को बताया था कि वह मर्चेंट नेवी में है, लेकिन असल में वह वहां एक बेकरी में काम करता था. मुस्कान और साहिल बचपन के दोस्त थे और 2019 में एक व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए फिर से संपर्क में आए. मुस्कान के पिता ने बताया कि साहिल ने उसे ड्रग्स की लत लगा दी थी और सौरभ उसे रोकता था, इसलिए मुस्कान ने उसकी हत्या कर दी.

कोर्ट में पेशी के दौरान वकीलों ने किया हमला

बुधवार को कोर्ट में पेशी के दौरान गुस्साए वकीलों ने दोनों आरोपियों पर हमला कर दिया. पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा. कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जेल में मुस्कान पूरी रात रोती रही और उसने खाना भी नहीं खाया. यह मामला मेरठ में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisement

जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि बुधवार शाम करीब 6 बजे पुलिस ने दोनों को जेल लाया. मुस्कान को महिला बैरक नंबर 12 में रखा गया, जबकि साहिल को पुरुष बैरक नंबर 18 में भेजा गया. सूत्रों के मुताबिक, दोनों ने जेल अधिकारियों से अनुरोध किया कि उन्हें एक-दूसरे के पास की बैरकों में रखा जाए, लेकिन उनकी यह मांग पूरी नहीं हुई.

सौरभ बन रहा था मुस्कान और साहिल के प्यार में रोड़ा

पुलिस के अनुसार, मुस्कान और साहिल को सौरभ उनके रिश्ते में रुकावट लगने लगा, इसलिए उन्होंने उसकी हत्या की योजना बनाई. हत्या के बाद शव के टुकड़े कर उन्हें एक ड्रम में सीमेंट से भरकर छिपा दिया गया था. 

परिवार ने किया सौरभ का अंतिम संस्कार

सौरभ राजपूत के शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके घर लाया गया, जहां देर रात अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement