
मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाजौट गांव में पुरानी रंजिश के चलते पांच युवकों ने एक युवक को बेरहमी से पीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य की तलाश जारी है. घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घटना 7 मार्च की दोपहर करीब 2:30 बजे की है, जब विनय नाम का युवक गंगानगर से दुकान के पैसे लेकर घर लौट रहा था. तभी रास्ते में सिकंदर लोदी, अखिलेश, नितिन, सनी और गुरु ने उसे रोक लिया. आरोपियों ने विनय से 30 हजार रुपये और मोबाइल छीन लिया, और जब उसने विरोध किया तो उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया.
पुरानी रंजिश के चलते युवक की पिटाई
वीडियो में देखा जा सकता है कि विनय को ईंट से मारा गया और एक आरोपी के पास पिस्तौल भी नजर आ रही थी. विनय के पिता सतवीर की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों सनी और अखिलेश को गिरफ्तार कर लिया है.
जांच में पता चला कि सनी के खिलाफ पहले से तीन और अखिलेश के खिलाफ चार आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि घटना पुरानी रंजिश का नतीजा थी. दो महीने पहले विनय और सिकंदर के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें सिकंदर की पिटाई हुई थी. उसी का बदला लेने के लिए सिकंदर ने अपने साथियों के साथ मिलकर विनय की पिटाई की और वीडियो वायरल कर दिया.
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
इस घटना पर एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि मामले में एससी-एसटी एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गई हैं. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें काम कर रही हैं.