Advertisement

मेरठ: सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लगा रहा था युवक, तभी आई पुलिस...

मेरठ में एक सिरफिरे युवक ने लगभग 350 गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लगाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देख वह मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि ये घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

घरेलू गैस सिलेंडर. (फाइल फोटो) घरेलू गैस सिलेंडर. (फाइल फोटो)
उस्मान चौधरी
  • मेरठ,
  • 02 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

मेरठ की थाना गंगानगर क्षेत्र के रक्षापुरम में एक अजीब घटना सामने आई है, जहां एक सिरफिरे युवक ने लगभग 350 गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लगाने का प्रयास किया. गस्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने जब आरोपी को रोका तो उसने पुलिस कर्मियों को कार से कुचलने की कोशिश की. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जो अब वायरल हो रहा है. पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Advertisement

घरेलू सिलेंडरों से भरा था ट्रक: पुलिस

मेरठ के एसपी देहात, कमलेश बहादुर ने बताया,मामला मेरठ की गंगानगर थाना क्षेत्र के रक्षापुरम डिवाइडर रोड का है. जहां गुरुवार रात को सूर्य गैस एजेंसी का सिलेंडर से भरा ट्रक खड़ा था, जिसमें लगभग 350 घरेलू सिलेंडर थे. इन सिलेंडरों को शुक्रवार सुबह उतारा जाना था.

'ट्रक खड़कर सो गया था ड्राइवर'

पुलिस ने आगे बताया कि ट्रक ड्राइवर गोदाम के बाह ट्रक को खड़ा कर सो गया. तभी रात करीब 2 बजे के आस-पास सफेद स्विफ्ट कार वहां पहुंची और एक युवक ने कार से उतरकर ट्रक के पीछे वाले टायर के पास प्लास्टिक के कट्टे में आग लगा दी. इसी दौरान गस्त कर रहे पुलिसकर्मियों को देखकर कार में बैठ गया और जब उसे रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने पुलिस वालों को कुचलने की कोशिश की और मौके से फरार हो गया.ये पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 

Advertisement

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

पुलिस ने ये भी बताया कि इस संबंध में थाना गंगानगर में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली है और गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. आरोपी आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है या नहीं. इसके लिए भी टीम छानबीन कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement