Advertisement

Noida: गोल्फ कोर्स स्टेशन पर मेट्रो के आगे कूदा नाबालिग, इलाज के दौरान हुई मौत

मंगलवार की शाम को गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर एक नाबालिग मेट्रो के आगे कूद गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक, नाबालिग किसी बात से परेशान था. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने मृतक के परिजनों बात कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 17 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:47 PM IST

नोएडा के थाना सेक्टर-39 के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर 16 साल का नाबालिग दिल्ली मेट्रो के आगे कूद गया. आनन-फानन में सीआईएसएफ और मेट्रो कर्मी ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.  

जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर-36 का रहने वाला एक नाबालिग मंगलवार की शाम करीब 6 बजे गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर बैठा हुआ था. मेट्रो स्टेशन पर जैसे ही मेट्रो पहुंची, नाबालिग ने उसके आगे छलांग लगा दी. मेट्रो की चपेट में आने से वह बुरी तरह घायल हो गया. आनन-फानन में वहां मौजूद सीआईएसएफ (CISF) और मेट्रो कर्मचारियों ने घायल को जिला अस्पताल लेकर गए. 

Advertisement

परिजनों ने बताया नाबालिग किसी बात से था परेशान

वहां डॉक्टरों ने घायल नाबालिग को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया. मगर, इलाज के दौरान वहां नाबालिग की मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने मृतक की पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी. सफदरजंग अस्पताल पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया है कि नाबालिग किसी बात से परेशान था. हालांकि, वह किस बात से परेशान था, ये बात अभी साफ नहीं हो पाई है. 

मामले में एडिशनल डिसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया, "मंगलवार की शाम एक नाबालिग गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के आगे कूद गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. परिजनों ने बताया है कि युवक किसी बात से परेशान था. ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नाबालिग किस बात से परेशान था. मृतक के परिजनों से बात कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement